होम / 'Avatar 2' ने बनाया रिकॅार्ड, रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों

'Avatar 2' ने बनाया रिकॅार्ड, रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 7, 2022, 10:00 pm IST

जेम्स कैमरून की साल 2009 में आई सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ के सीक्‍वल ‘अवतार 2’  का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फाइनली ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। ‘Avatar 2’ इस साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है और दर्शकों की बेसब्री का आलम ये है कि इस फिल्म की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हो रही है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की रिलीज के दस दिन पहले ही भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। फिल्म की प्री-सेल पिछले महीने शुरू हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक 8.50 करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके हैं। कुल बिक्री में से 3.50 करोड़ ओपनिंग डे की है, जबकि बाकी शनिवार और रविवार के लिए है।

कोविड-19 के बाद भारत में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ हॉलीवुड के टॉप प्री-सेलर रही हैं, दोनों ने 40 करोड़ से अधिक का एडवांस बुकिंग का बिजनेस किया था। ‘Avatar 2’ का क्रेज भी अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह ही है, दर्शक ये जानने के लिए बेताब है कि फिल्म में आगे क्या हुआ होगा। अभी फिल्म की रिलीज में 9 दिन का समय बाकी है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘Avatar 2 Advance Booking’ से नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है। फिल्म ‘दृश्यम’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने रिलीज से पहले 4.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर फ‍िल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 6 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी।

बता दें  The Way of Water’ रिलीज 2022 में हो रही है लेकिन इसकी शूटिंग 2020 में ही पूरी हो चुकी थी। हालांकि इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पा रही थी। ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। ‘अवतार 2’ एक साइंस फ‍िक्‍शन फ‍िल्‍म है, जिसका बजट करीब 400 मिलियन डॉलर बताया जाता है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

अशोक चोपड़ा के निधन को अब तक भूला नहीं पाई हैं Priyanka Chopra, पिता को खोने का दर्द किया बयां -Indianews
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला, 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से जुड़ा है मामला- Indianews
Google Layoffs 2024: Google ने एक बार फिर छंटनी का एलान, पाइथॉन टीम सबसे ज्यादा प्रभावित-Indianews
Khalistani Terrorist: अमेरिकी मीडिया का बड़ा दावा, गुरपतवंत पन्नून को मारने के लिए RAW अधिकारी ने बनाया था हिट टीम
Rakesh Roshan ने अपने हार्डकोर वर्कआउट का वीडियो किया शेयर, पिता की फिटनेस पर ऋतिक रोशन ने किया रिएक्ट -Indianews
KKR VS DC: अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी टीम पंत, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
KKR VS DC: कोलकाता और दिल्ली के बीच मुकाबला आज, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
ADVERTISEMENT