India News (इंडिया न्यूज़), 5 Years of Kedarnath: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने अभिनय की शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से की थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी नजर आए थे। बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई इस मूवी को आज 7 दिसंबर 2023 को पांच साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है।

सारा अली खान ने पुरानी यादों को किया ताजा

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब फिल्म के 5 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। सारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूटिंग के दिनों को याद कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “5 साल और गर्म और मसालेदार मैगी का स्वाद, गीली मिट्टी की गंध, भोर से पहले का समय, ठंडी बारिश का स्वाद, जिसे मैं छिटपुट कंपकंपी के बीच अनजाने में पी लेती थी। जब गट्टू सर कहते थे कि कैमरा घुमाओ, तो मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती थी, मेरी उत्सुकता और सवाल, सुशांत से पूछते थे कि मैं बेहतर बनने के लिए क्या कर सकती हूं।”

सारा ने फिल्म के 5 साल पूरे होने पर किया धन्यवाद

इसके आगे सारा अली खान ने लिखा, “उनकी निस्वार्थ और बिना शर्त मदद और समर्थन, आकाश में नाचते विभिन्न रंगों पर विस्मय और फिर जादुई रूप से प्रतिबिंबित होना। पैकअप के समय सूरज की किरणों का मेरे थके हुए, ठंडे चेहरे पर पड़ने का एहसास- यह सब कल की तरह ताजा महसूस होता है।”

सारा अली खान ने ये भी लिखा, “5 साल पहले, सिल्वर स्क्रीन ने कहा था ‘सारा अली खान का परिचय’ और एक भी दिन ऐसा नहीं होगा, जब मैं इस फिल्म के हर पल को दोबारा नहीं जीना चाहूंगी। मुझे मुक्कू देने के लिए धन्यवाद। जय भोलेनाथ। अप्रैल में आती हूं, 7.12.2018।”

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

सारा अली खान के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ मूवी में से एक, मिस यू एसएसआर’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘केदारनाथ फिल्म बेहद खास है ‘मुक्कू और ‘मंसूर’ की प्रेम कहानी हमेशा जादुई रहती है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लव इट।’

 

Read Also: