India News (इंडिया न्यूज), 67th Grammy Awards: लॉस एंजेलिस में आयोजित 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में ग्लैमर और म्यूजिक का जबरदस्त संगम देखने को मिला, लेकिन इस प्रतिष्ठित इवेंट के रेड कारपेट पर अचानक सनसनी तब मच गई जब रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी (Bianca Censori) के साथ पहुंचे। बियांका की ड्रेस इतनी बोल्ड थी कि हर कोई हैरान रह गया।
बियांका सेंसोरी पहले ब्लैक फर कोट में नजर आईं, लेकिन जैसे ही वह रेड कारपेट पर मीडिया के कैमरों के सामने पहुंचीं, उन्होंने कोट उतार दिया। इसके बाद जो नजारा दिखा, उसने हर किसी को चौंका दिया। बियांका ने न्यूड कलर की ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जो उनकी बॉडी से पूरी तरह चिपकी हुई थी और शरीर के आकार को साफ तौर पर दिखा रही थी। ड्रेस का फैब्रिक पूरी तरह से शीयर था, जिससे पहली नजर में ऐसा लगा कि वह बिना कपड़ों के रेड कारपेट पर पहुंची हैं। उन्होंने अपने इस लुक को ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ पूरा किया। वहीं, कान्ये वेस्ट अपने सिग्नेचर ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट, काले जूते और सनग्लासेस पहने थे।
67th Grammy Awards
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसोरी बिना इनविटेशन के ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहुंचे थे। इवेंट ऑर्गनाइजर्स को जब यह जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए। रेड कारपेट पर बियांका के बोल्ड लुक और अचानक ड्रेस उतारने की वजह से माहौल असहज हो गया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए *कान्ये और बियांका को इवेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह खास इवेंट लॉस एंजेलिस के Crypto.com Arena में आयोजित किया गया था, जहां टेलर स्विफ्ट, माइलि साइरस, बियोंसे, शकीरा, बिली आयलिश, सब्रिना कारपेंटर, जॉन लिजेंड, एलीसिया कीज़ और क्वीन लतीफाह जैसी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।
बियांका सेंसोरी का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने उनके फैशन सेंस की तारीफ की, तो कई लोगों ने इसे जरूरत से ज्यादा बोल्ड और अनुचित करार दिया। वहीं, कई फैंस का कहना था कि कान्ये वेस्ट जानबूझकर इस तरह की हरकतें करते हैं ताकि सुर्खियों में बने रहें।
🚨YE’S WIFE’S OUTFIT SHOCKS AT THE GRAMMYS
Ye’s wife, Bianca Censori, sparked controversy at the Grammys with a see-through mesh dress that left nothing to the imagination, while Ye stayed fully covered in black.
Social media reaction:
“This can’t be real”
“Somebody should… pic.twitter.com/E5nZGEt7S2
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 2, 2025
गौरतलब है कि कान्ये वेस्ट करीब 10 साल बाद ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहुंचे थे, लेकिन उनका यह कमबैक विवादों में घिर गया। ग्रैमी अवॉर्ड्स हमेशा से म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित मंच रहा है, लेकिन इस बार यह इवेंट बियांका सेंसोरी की ट्रांसपेरेंट ड्रेस और सिक्योरिटी द्वारा कान्ये को बाहर निकाले जाने के कारण सुर्खियों में छा गया।
Beyonce से Chandrika Tandon तक इन स्टार्स ने जीते Grammy Awards, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.