संबंधित खबरें
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Dev Varma Actor Moon Moon Sen Husband Passes Away: अभिनेत्री मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) के पति और सुचित्रा सेन के दामाद भारत देव वर्मा (Bharat Dev Varma) का मंगलवार सुबह स्ट्रोक आने के बाद 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि इसे “व्यक्तिगत क्षति” बताते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कोलकाता में उनके आवास पर गईं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “फिल्म स्टार मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भारत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं। वह वास्तव में मेरे लिए बहुत प्यार और स्नेही थे और मैं उनकी यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी। वह वास्तव में मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है… आज सुबह खबर मिलने के बाद, मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं। मुनमुन और राइमा दिल्ली से आ रहे हैं। मैंने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।”
सीएम ने कहा, “मूनमून और राइमा अभी यहां नहीं हैं। हमने राइमा के कोलकाता पहुंचने पर उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए उनके घर तक पहुंचाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। बाकी सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।”
Saddened by the demise of Bharat Dev Varma, the husband of filmstar Moon Moon Sen, and himself a great well-wisher of mine.
He was indeed very loving and affectionate to me and I shall always treasure his memories. He truly considered me as part of his family and his demise is…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 19, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, भरत देव वर्मा त्रिपुरा के तत्कालीन राजघराने के वंशज थे। उनकी मां इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन थीं। भरत की दादी इंदिरा वडोदरा के महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की इकलौती बेटी थीं।
उन्होंने 1978 में मुनमुन सेन से शादी की। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री का खुद भी शाही परिवार से संबंध है क्योंकि उनका जन्म कोलकाता में बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन और दीबानाथ सेन के घर हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.