संबंधित खबरें
'6000 रुपये', यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ हुई घिनौनी हरकत, Video देखकर दहल गए फैंस, देखें गंदा कमेंट करने वाले का चेहरा
बेसहारा हुआ दुनिया का सुपरपावर, नामचीन हस्तियों के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक, नर्क जैसा दिख रहा ये शहर
लोगों ने कहा बदसूरत, मां ने बेटी को बना दिया सुपरस्टार, फिर भी इस एक्ट्रेस ने मां पर ही लगा दिया था ऐसा इल्जाम, 20 सालों तक भी नहीं देखा मुड़कर
टीवी इंडस्ट्री का वो पहला इंटिमेट सीन…जब खुद हीरोइन के पिता ने भी कर दिया था कॉल, डायरेक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफ़ी…
काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम
51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर!
India News (इंडिया न्यूज़), Aashka Goradia Blessed Baby Boy: फेमस टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) के घर किलकारियों की गूंज उठ गई है। आशका गोराडिया मां बन गई हैं। जी हां, उन्होंने 27 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इस खुशखबरी को आशका ने अपने बेटे की एक फोटो शेयर कर दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट के बाद से बधाईयों का जमावड़ा लग गया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आशका गोराडिया मां बन गई हैं और अपने बेटे की क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ आशका और उनके पति ब्रेंट ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंन लिखा, “आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर इस दुनिया में आया और सीधे हमारे दिलों में आया। जबकि मुझे पता है कि मेरा जीवन इस दिन से पहले अस्तित्व में था, मुझे इसके बारे में बहुत कम याद है। अभी के लिए, मेरे मरने के दिन तक, मैं एलेक्स का डैडी रहूंगा। आशका ने एक परी की कृपा के बल से उसे छुड़ाया। वह अब आराम कर रही है, उसके बगल में हमारा छोटा बच्चा है। हमारा दिल कभी इतना उज्जवल नहीं रहा। मैंने इस तरह के प्यार को कभी नहीं जाना है। अब और हर दिन, मेरे पास जीवित प्रमाण होगा कि परमेश्वर मौजूद है।”
आशका गोराडिया की इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहें हैं। आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। बच्चे के साथ शेयर की गई फोटो में कपल अपने नन्हे बेबी के हाथों को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आशका गोराडिया और उनके पति ने अपने बच्चे के नाम भी रिवील कर दिया है, जो विलियम अलेक्जेंडर है।
जैसे ही कपल ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर किया, फैंस इस प्यारी जोड़ी और उनके न्यू बॉर्न बेबी पर अपना प्यार बरसा रहें हैं। मौनी रॉय ने विश करते हुए लिखा, ‘मासी उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरे भतीजे के लिए मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।’ स्मृति ईरानी ने भी लिखा, ‘बधाई हो! भगवान भला करे।’ कनिका माहेश्वरी ने लिखा, ‘बधाई हो, आई लव यू।’
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.