संबंधित खबरें
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर मारपीट… सोनाक्षी-जहीर भी कुछ ही सालों में लेंगे तलाक! ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल ने पकड़ा माथा
India News (इंडिया न्यूज), Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan: अभिजीत भट्टाचार्य 90 के दशक के पसंदीदा गायकों में से एक हैं। वह एक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने लाखों दिलों पर राज किया है। अभिजीत भट्टाचार्य ने रोमांटिक गानों से लेकर ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’, ‘मेला दिलों का’ और ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। अपनी गायकी से उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
आपको बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म आनंद और आनंद के लिए ‘वादों की शाम है’ और ‘नशा है मुझे भी गाकर’ गाकर की थी। इसके बाद उन्होंने ज्यादातर शाहरुख खान की फिल्मों में गाने गाए। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की आवाज माना जाने लगा। लोग तो यहां तक कहते थे कि सिंगर और एक्टर की जोड़ी भगवान बनाता है। 90 के दशक से लेकर 2000 तक अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए कई गाने गाए। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ काम करना बंद कर दिया।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के साथ सालों से चली आ रही अनबन पर बात की। दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनमें और शाहरुख खान दोनों में ही बहुत अहंकार है, इसलिए उन्हें सुपरस्टार से कोई उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही अभिजीत ने यह भी बताया कि दोनों के बीच अनबन कब शुरू हुई।
अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि शाहरुख से उनकी नाराजगी तब शुरू हुई जब उन्हें लगा कि उन्हें उनके काम का श्रेय नहीं मिल रहा है। इस वजह से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची। अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि- ‘सेट पर चाय परोसने वाले को तो सम्मान मिल रहा है लेकिन गायक को नहीं। तब मैंने सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?’
Shah Rukh Khan के घर न आने से नाराज हुए Salman Khan, रात 3 बजे किया फोन, फिर बताई ये वजह
अभिजीत से जब शाहरुख के साथ अनबन दूर करने के बारे में पूछा गया तो गायक ने कहा कि शाहरुख खान अब सिर्फ एक इंसान नहीं रह गए हैं बल्कि वह अब एक बड़े कलाकार भी हैं। शायद उन्हें भी नहीं पता कि वह किस मुकाम पर हैं, तो मैं उनसे कोई उम्मीद क्यों रखूं? उन्होंने आगे कहा कि मैं अब भी वही इंसान हूं जो पहले था। हालांकि, मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि वह भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी में हूं, इसलिए किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.