Hindi News / Entertainment / Abhishek Malhan Put A Condition Before The Makers Of Bigg Boss 17 Said If This Happens Then I Will Definitely Come

Abhishek Malhan ने 'बिग बॉस 17' के मेकर्स के आगे रखी शर्त, कहा- अगर ऐसा हुआ तो जरूर आऊंगा

India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Malhan , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप और फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हन इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। उनके कई प्रोजेक्ट्स बैक टू बैक लाइनअप में है। हाल में उनका एक नया गाना भी बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ रिलीज हुआ […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Malhan , दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप और फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हन इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। उनके कई प्रोजेक्ट्स बैक टू बैक लाइनअप में है। हाल में उनका एक नया गाना भी बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ रिलीज हुआ था। अब खबर है कि उन्हें झलक दिखला जा 11 के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। लेकिन यूट्यूब का मन तो बिग बॉस के घर में ही अटका हुआ है। वह चाहते हैं कि वह बिग बॉस 17 का हिस्सा बने, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान भी अभिषेक ने ये बात कही थी कि अगर शो के मेर्क्स उन्हें यह सीजन जीता देते हैं तो वह सीजन 17 का भी हिस्सा बनेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। और बाद घर से बाहर निकलते ही उन्होंने शो में जाने से साफ मना कर दिया।

 

जब तड़प-तड़प कर जी रही थीं नरगीस, डाक्टर ने भी दे दी थी मर जाने की सलाह, फिर जो हुआ सुन आ जाएगा रोना!

Abhishek Malhan and Asim Riaz

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

बिग बॉस के घर का हिस्सा बनना चाहते हैं- अभिषेक

कुछ वक्त पहले यूट्यूबर ने अपने वलॅाग में बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनका शो में जाने का मन तो है लेकिन उनकी कुछ शर्ते हैं। वह अपनी शर्तों के साथ ही इस शो में एंट्री करना चाहते हैं। वीडियो में बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने पर यूट्यूबर ने कहा कि वह शो का हिस्सा बनना चाहते हैं अगर प्लेयर्स अच्छे आए तो। इस बात को कहते हुए उन्होंने असिम रियाज के बारे में भी जिक्र किया।

क्या है अभिषेक मल्हन की शर्त

अपने वलॅाग में यूट्यूबर ने असिम रियाज समेत और भी कई लोगों का जिक्र किया उन्होंने कहा कि वह आसिम को काफी पसंद करते हैं। और उनकी इज्जत करते हैं। अगर मेर्क्स उन्हें शो में वापस चाहते हैं तो उन्हें आसिम को भी शो में बुलाना होगा। अभिषेक ने कहा की प्रोड्यूसर्स जो भी उनका ये वलॅाग देख रहे हैं अगर वह अभिषेक को शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आसिम रियाज को भी साथ लाना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

फैसले के खिलाफ है अभिषेक की फैमिली

वीडियो में अभिषेक बताते हैं कि उनकी फैमिली इस फैसले के खिलाफ है। वह नहीं चाहती कि अभिषेक दोबारा से बिग बॉस के घर का हिस्सा बने। हालांकि उन्हें ऐसा लगता है कि वो रियलिटी शो के लिए ही बने है। पर उनकी फैमिली उन्हे दोबारा इस शो मैं वापस भेजने के लिए तैयार नहीं है।

Abhishek Malhan Asim Riaz Bigg Boss 17: अभिषेक मल्हन की क्या ये शर्त पूरी कर पाएंगे 'बिग बॉस 17' के मेकर्स? आसिम रियाज से है कनेक्शन

 

ये भी पढ़े- 

 

Tags:

India newsIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue