संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Bachchan On Flop Films, दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े खानदान के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म घूमर से सुर्खियों में बने हुऐ हैं। वहीं बता दें की यह फिल्म कल यानी की 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर भी अहम भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म घूमर के साथ अभिषेक बड़े पर्दे पर लंबें समय बाद वापसी कर रहीं है। इस बीच उनकी कई फिल्में हिट और फ्लॉप भी रही, जिसमें 2004 में आई फिल्म धूम हिट रही थी। ऐसे में अभिषेक ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की है।
मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा, “मैं उस घर में बड़ा हुआ हूं जहां पिता ने एक साथ 17 हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से चार एक ही महीने में रिलीज हुईं थीं, तीन पहले से थिएटर पर शानदार चल रही थीं और तीन रिलीज होने के लिए तैयार थीं, मेरी पहली फिल्म के बाद हिट फिल्म धूम की आदित्य चोपड़ा ने सक्सेस पार्टी दी थी, मुझे याद है जब मैं घर वापस आया तो मेरे पिता ने दरवाजा खोला, मैं ये देखकर निराश हो गया”
इसके साथ ही अभिषेक ने आगे कहा, “कोई एक्टर कितनी ही हिट या फ्लॉप फिल्में दें, ये बात याद रखना जरुरी होता है कि वह प्रोजेक्ट में बेस्ट दे और उसके बाद दूसरे पर ध्यान दे, कोई भी एक्टर आपसे यही कहेगा कि जब आपकी फिल्म हिट होती है तो यह सबसे अद्भुत एहसास होता है, आप जानते हैं कि हालांकि यह ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है, यह हो चुका है, अब आपको अगले शुक्रवार पर ध्यान लगाना होगा, हम सफल फिल्में बनाने के लिए काम करते हैं, फ्लॉप फिल्म बनाने के लिए नहीं हैं, ऐसा कभी नहीं होना चाहिए, ‘मैंने लगातार कई हिट फ़िल्में दी हैं’ नहीं, आपको हर फिल्म के साथ ऐसा करना है”
इसके साथ ही अपको बता दें की घूमर पांच साल बाद बड़े पर्दे पर आने वाली अभिषेक की फिल्म है। जिसको थिएटर में रिलीज किया जाएगा। नकी आखिरी कुछ फिल्में लूडो, द बिग बुल, दसवीं सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। वहीं अभिषेक ने वेब सीरीज ब्रीद से ओटीटी डेब्यू किया था।
ये भी पढ़े: शाहरुख को हुआ बेटी पर नाज, पोस्ट शेयर कर पुराने दिनों को किया याद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.