Hindi News / Entertainment / Actor And Fitness Freak Sahil Khan Has Been Accused Of Threatening A Woman In The Gym

एक्टर और फिटनेस फ्रिक साहिल खान पर महिला ने जिम में धमकी देने का लगाया आरोप, एफआईआर हुई दर्ज

इंडिया न्यूज़: (FIR Against Sahil Khan For Threatening a Woman) बॉलीवुड की फिल्म ‘स्टाइल’ (Style) में नजर आए एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) सुर्खियों में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि साहिल खान पर मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है। साहिल खान 43 वर्ष की उम्र […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (FIR Against Sahil Khan For Threatening a Woman) बॉलीवुड की फिल्म ‘स्टाइल’ (Style) में नजर आए एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) सुर्खियों में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि साहिल खान पर मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में एक महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है। साहिल खान 43 वर्ष की उम्र में अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। अब हाल ही में, एक महिला ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर एफआईआर करवाई है।

साहिल खान पर महिला ने जिम में धमकी देने का लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार, एक्टर साहिल खान पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक महिला के साथ मिलकर एक अन्य महिला को जिम में धमकी दी है। इसके साथ उन्होंने पीड़ित महिला और उनके परिवार की फोटोज़ सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी धमकी दी है। शिकायतकर्ता महिला मुंबई के ओशिवारा की रहने वाली बताई गई है। है। साहिल खान के साथ की महिला से पीड़ित महिला की फरवरी 2023 में लड़ाई हो चुकी है।

IIFA Awards 2025 Winners:’अमर सिंह चमकीला’ और ‘पंचायत 3’ ने मारी बाजी, विक्रांत-कृति बने बेस्ट ऐक्टर

FIR Against Sahil Khan For Threatening a Woman.

अब उस महिला ने एक्टर और उनकी दोस्त पर धमकी देने और अपमानित करने का आरोप लगाया है। ये एफआईआर मंगलवार को दर्ज की गई है। अभी तक मामले में साहिल खान का पक्ष सामने नहीं आया है।

कई धाराओं के अंतर्गत मुंबई पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

साहिल खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें बदनाम करना, धमकी देना, महिला की मॉडेस्टी को अपमानित करना जैसे अपराध शामिल है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि शिकायतकर्ता के पति के साथ आरोपी महिला का अफेयर भी था और उसने पीड़िता के पति के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Tags:

Sahil Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue