संबंधित खबरें
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shalini Pandey: रणवीर सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म जयेशभाई जोरदार से बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Shalini Pandey) ने हिमाचल प्रदेश में एक पपी (कुत्ते के बच्चे) को बचाया और उसको गोद ले लिया है। उनके इस नेक कदम पर हर कोई तारीफ कर रहा है। वह बताती हैं कि मैं सात दिन के बीर (हिमाचल प्रदेश) के पर्सनल ट्रिप पर थी। 5वें दिन, जब मैं एक ट्रेक के लिए ड्राइव कर रही थी, मैंने देखा कि एक पपी सड़क पर डर कर इधर-उधर भाग रहा है, रो रहा है, चिल्ला रहा है, कांप रहा है।
Shalini आगे कहती हैं कि स्थानीय लोगों से पपी के बारे में पूछने पर, मुझे पता चला कि उसको उसकी मां ने छोड़ दिया है और पिछले 2-3 दिनों से सड़कों पर घूम रही है। पपी अभी लगभग 2 महीने की थी। मैं प्राची नाम की बीर की लोकल से मिली जो लोकल स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर देती हैं। मैंने उनसे समझा कि पपी को लेकर क्या किया जा सकता है। वह कहती है कि प्राची बेहद मददगार थीं! मैं पपी से काफी अटैच हो गई थी और उसको जाने देना नहीं चाहती थी। मैंने यह भी पता किया कि क्या पपी को मुंबई ले जाया जा सकता है क्योंकि यह हिमाचली है और वे काफी झबरीले होते हैं और तेज गर्मी के अभ्यस्त नहीं होते।
मुझे बताया गया कि पपी को मुंबई ले जाया जा सकता है क्योंकि वह बहुत छोटी है और आसानी से मुंबई के तापमान के अनुकूल ढल सकती है। Shalini Pandey आगे कहती हैं कि यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई! मुझे वापसी के लिए फ्लाइट लेनी थी लेकिन मैंने अपना टिकट कैंसिल कर दिया और उसकी जगह ट्रेन बुक किया। मैं बीर से सड़क के रास्ते चंडीगढ़ पहुंची और फिर वहां से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ी। यहां से मुंबई पहुंचने में लगभग 40 घंटे लगे। मैं बहुत खुश हूं और पपी को अपने साथ पाकर मेरा दिल फूले नहीं समा रहा है। मैं उसका नाम बीर रखने का सोच रही हूं।
Read More: Honsla Rakh प्रमोशन के लिए लंदन पहुंची Shahnaz Gill!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.