Hindi News / Entertainment / Actress Tabu Is Still In Love With Ex Boyfriend Nagarjuna Fans Got A Big Hint From This Statement Of The Actress Indianews

एक्स बॉयफ्रेंड नागार्जुन पर आज भी फ़िदा हैं एक्ट्रेस 'Tabu', अदाकारा की इस बात से मिला फैंस को बड़ा हिंट-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Tabu & Nagarjuna: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने वाली अभिनेत्री तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। जिसमें उनके ऑपोसिट को-स्टार अजय देवगन संग इश्क लड़ाती हुई देखी जाएँगी। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस […]

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tabu & Nagarjuna: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने वाली अभिनेत्री तब्बू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। जिसमें उनके ऑपोसिट को-स्टार अजय देवगन संग इश्क लड़ाती हुई देखी जाएँगी। लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते फैंस ने उनकी इस हरकत को स्पॉट कर लिया अब इसे देख तो आप भी हैरान होने वाले हैं।

15 साल तक लिवइन में रहे थे एक्टर्स

इस बात से तो हर कोई बखूबी वाकिफ हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब तब्बू साउथ एक्टर नागार्जुन से बेइंतहा मोहब्बत करती थी। इस रिश्ते के चलते दोनों करीब 15 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे लेकिन फिर अचानकर उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई जिसके अंतर्गत दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

जब सीना ठोककर इंदिरा गांधी से भिड़ गए थे मनोज कुमार, सरकार को कोर्ट में घसीट जीत लिया मुकदमा, बेबस हो सत्ता ने ही टेक दिए थे घुटने

Ranveer Singh के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस दिन ‘डॉन 3’ की शूटिंग स्टार्ट करेंगे एक्टर, जाने हर एक अपडेट-IndiaNews

लेकिन रिश्ता आखिर टूटा क्यों इस बात को आजतक सही तरीके से कोई नहीं जनता। लेकिन कहा जाता है कि तब्बू और नागार्जुन का रिश्ता टूटने की एक वजह एक्टर की पहली शादी भी थी। दरअसल, बात कुछ ऐसी थी कि जब इस कपल में प्यार परवान चढ़ा तो नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे जोकि कही न कही इनके रिश्ते के लिए एक बड़ी रुकावट तो था ही। जिसकी वजह से सालों रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी तब्बू को एक्टर से अलग होना ही पड़ा।

Kota Factory Season 3 Review: नेटफ्लिक्स सीरीज कोटा की विज्ञापन फिल्म ने कर डाले ऐसे बदलाव, इनके लिए झट्ट से माने मिडल क्लास-IndiaNews

लेकिन शायद किसी शायर ने सही ही फ़रमाया हैं कि, ‘इश्क और मुश्क छिपाये नहीं छिपता हैं’ क्योकि अब हाल ही में तब्बू ने नागार्जुन के लिए कुछ ऐसा कर डाला है, जिसे देखकर उनके फैंस भी दंग रह गए हैं।

ऐसा क्या छिपा हैं इस पोस्ट में?

दरअसल, हाल ही में फादर्स डे के मौके पर साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पिता नागार्जुन संग अपनी एक पुरानी तस्वरी को शेयर किया था। जिसे देख तब्बू खुद को रोक ही नहीं पाई और फोटो के कमेंट सेक्शन में कई सारी हार्ट वाली इमोजी भेज डाली जिसके बाद से ये कमेंट भी और बात भी चर्चा का विषय बन गई।

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsEntertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesIndia News EntertainmentNagarjunaTabu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue