Live
Search
Home > मनोरंजन > बेढंगे कपड़ें पहनने वाली Khushi Mukherjee हुई इमोशनल! आंखों से गिरे आंसू, अरबाज खान पर लगाया बड़ा इल्जाम

बेढंगे कपड़ें पहनने वाली Khushi Mukherjee हुई इमोशनल! आंखों से गिरे आंसू, अरबाज खान पर लगाया बड़ा इल्जाम

Khushi Mukherjee Became Emotional: एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने बेढ़ंगे कपड़ो को लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती है. लेकिन इस बार वो अपने बयान के चलते चर्चा में आई है. खुशी मुखर्जीएक इंटरव्यू के दौरान बेहद इमोशनल हो गई है और उन्होंने अरबाज खान पर बड़ा इल्जाम लगाया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 6, 2025 16:01:48 IST

Khushi Mukherjee Became Emotional: एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी अपने बेढ़ंगे कपड़ो को लेकर हमेशा कंट्रोवर्सी में बनी रहती है. लोग उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल करते है, लेकिन एक्ट्रेस को इन बातों का जरा भी फर्क नहीं पड़ता है. वह हमेशा अपने मीडिया के सामने अपने बोल्ड अंदाज के साथ आती रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर खुशी मुखर्जी खबरों में आई है, लेकिन इस बार वजह उनके रिवीलिंग ड्रेस नहीं बल्कि उनका बयान है, वो एक इंटरव्यू में बेहद इमोशनल हो गई है और उन्होंने अरबाज खान पर बड़ा इल्जाम लगाया है. 

खुशी मुखर्जी ने अरबाज खान पर लगाया आरोप

दरअसल, गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी ने अरबाज खान के बारे में काफी कुछ बातें कहीं और इन बातों को बताते हुए उनकी आंखों से आंसू आ गए. इंटरव्यू में खुशी मुखर्जी ने अरबाज खान की उस फिल्म के बारे में बताया, जो उन्हें ऑफर तो की लेकिन कभी फ्लोर पर नहीं आई. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उस फिल्म के बारे में अरबाज को ही ज्यादा पता होगा या फिर प्रोड्यूसर्स को पता होगा.

कर्ज में था प्रोड्यूसर

खुशी मुखर्जी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म साइनिंग का अमाउंट तो दिया था. लेकिन, बाद में कहा कि वो बेहद कर्ज में हैं, तो वोउस चेक को डिपोटिट ना करें. खुशी मुखर्जी ने दावा किया की उनसे भी पैसे उधार मांगे गए थे. खुशी मुखर्जी ने आगे कहा कि अरबाज खान उन्हें पसंद नहीं करते. लेकिन, फिर भी उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया और कहा गया कि वो मुझे  एक म्यूजिक वीडियो दिलवा देंगे. इसी वजह से मैं बार-बार उनके ऑफिस जाती थी. खुशी मुखर्जी ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा क्योंकि शूट और लोकेशन के नाम पर उनके संग रैकी हो रही थी.  लेकिन फिल्म का नामो निशान नहीं है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?