ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Jab We Met 2: 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दें पर साथ आएगें शाहिद और करीना, ‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर लगी मुहर!

Jab We Met 2: 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दें पर साथ आएगें शाहिद और करीना, ‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर लगी मुहर!

BY: Babli • LAST UPDATED : September 16, 2023, 2:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Jab We Met 2: 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दें पर साथ आएगें शाहिद और करीना, ‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर लगी मुहर!

Jab we Met 2

India News (इंडिया न्यूज़), Jab We Met 2 दिल्ली: फिल्म ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई यह रोमांटिक-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। 2007 ही नहीं 2023 में भी ये फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है। आज भी लोग इस फिल्म को देखना उतना ही पंसंद करते हैं जितना उस दौर में किया करते थे। फैंस अक्सर इस फिल्म के सीक्वल की मांग करते रहते हैं। और आखिरकार फैंस की ये दिली ख्वाहिश पूरी होती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की आने की तैयारी हो रही है।

‘जब वी मेट’ की सीक्वल आएगा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा हैं कि ‘जब वी मेट’ के सीक्वल को राज मेहता द्वारा गांधार फिल्म्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा। वही फिल्म के सीक्वल वर्जन को म्तियाज अली डायरेक्ट करेंगे। बता दें की‘जब वी मेट’ का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में अभी तक कोइ भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

फिल्म में नजर आएंगे करीना- शाहिद?

‘जब वी मेट 2′ के आने की खबरों के साथ ही करीना और शाहिद के साथ में दिखने कि चर्चा भी शुरू हो गई है। बता दें कि फिल्म के सीक्वल के बारे में अफवाहें इंटरनेट पर तब फैलनी शुरू हुईं जब से शाहिद ने इसको बारे में थोड़ी हिंट दि थी। रिपोर्ट् के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर एक्टर के एक फैन ने उनसे उनके और इम्तियाज अली के साथ लगातार बातचीत के बारे में पूछा। तो शाहिद कपूर ने कहा था, ‘स्मार्ट बॉय.’

फिल्म के सीक्वल पर शाहिद कपूर

बता दें कि जब वी मेट कुछ दिनों पहले सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। हालांकि, उस दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या वह इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में रोल प्ले करना चाहेंगे। जिसके जवाब में शाहिद ने कहा कि ये फिल्म की स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है। उन्होंने मेंशन किया कि अगर स्क्रिप्ट आसानी से ओरिजनल वर्जन से मेल खाती है, तो वो यकीनन आगे आएंगे। इतना ही नहीं, शाहिद ने अपनी को स्टार करीना की भी जमकर तारीफ की थी। और बताया कि उनके अलावा कोई भी उस भूमिका को नहीं निभा सकता था।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

"jab we metImtiaz AliIndia newsIndia News EntertainmentKareena KapoorShahid Kapoor

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT