India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande and Vicky Jain are Ready for Baby Planning: टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक विकी जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में नजर आए थे। लेकिन जैसे ही दोनों बिग बॉस 17 में गए तो सभी उनकी लड़ाई देख हैरान हो गए। बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर दोनों की हर दिन लड़ाई होती थी। हालांकि शो में एक बार अंकिता का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी हुआ था, जो काफी सुर्खियों में रहा। शो में अंकिता ने बेबी प्लानिंग की भी बात की थी। अब घर से बाहर आने के बाद विकी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात का जवाब दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विकी ने कहा, “फैमिली हम दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपनी फैमली को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अब बिग बॉस हो गया न तो अब सारी चीजें प्लान करेंगे हम आराम से।” इसके आगे अंकिता के साथ अपने रिश्ते पर विकी ने कहा, “हम दोनों अपने रिश्ते को लेकर कॉन्फिडेंट है। दोनों ने 100 प्रतिशत दिया है रिश्ते को, जो हुआ बिग बॉस में वो वहां कि सिचुएशन से होता है। शो के बाहर सब सही है। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।”
इसके अलावा विकी से पूछा गया कि क्या मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के साथ घर के बाहर दोस्ती रखेंगे तो इस पर विकी ने कहा, “सब परिस्थियों में ही बात होती है। मन्नारा से कोई दिक्कत नहीं, परिस्थिति से होती है। देखिए घर के अंदर कम्पटीशन होता है बाहर नहीं। जब बातें करनी होंगी करेंगे और मिलना होगा तो मिल लेंगे।”
विकी और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी, लेकिन फिर दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। अब विकी से पूछा कि क्या आप उनसे मिलेंगे तो उन्होंने कहा, “अभिषेक दोस्त रहेगा। मैं उस पसंद करता हूं थोड़ा बद्तमीज था। मैंने उसे डांटा भी है। रिश्ता वही होता है जो सामने होता है। हम मिलेंगे जरूर। अभी तो वह एंजॉय कर रहा है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…