संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Taapsee Pannu on Bollywood Camp, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बीते महीने हिंदी सिनेमा में चलने वाली गुटबाजी पर बयान देकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के उन कैंपों के बारे में बात की थी जो अक्सर कास्टिंग तय करते हैं। बता दें कि प्रियंका के कुछ खुलासो के बाद इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी, जिसके बाद धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर (Karan Johar) पर निशाना साधा था। लेकिन प्रियंका ने अपने बयानों मे किसी का भी नाम नहीं लिया था।
आपको बता दें कि अब प्रियंका चोपड़ा के बाद एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। जी हां, दरअसल तापसी से बॉलीवुड में चल रहे कैंप्स को लेकर सवाल पूछा गया था। जहां उनके पास प्रियंका चोपड़ा की तरह बताने के लिए एक स्टोरी थी। तापसी ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि बॉलीवुड कैंप्स होते हैं और ये आपके आसपास हमेशा से हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने खुलकर इस मुद्दे पर खुलकर बात की।
तापसी पन्नू ने कहा, “ऐसा नहीं है कि लोग बॉलीवुड कैंप्स के बारे में नहीं जानते। ये हमेशा से सबके आसपास रहा है। ये एक्टर के फ्रेंड सर्कल पर भी बेस्ड हो सकता है, किसी एजेंसी और ग्रुप के बेस्ड पर भी हो सकता है, जिसका वो हिस्सा हैं और इसी पर लोगों की वफादारी बेस्ड होती है।”
तापसी के आगे कहा, “सभी के पास ये अधिकार है कि उन्हें किसके साथ काम करना है या नहीं यह वो चुन सकती हैं।” तापसी ने आगे ये भी कहा, “अपने करियर के बारे में सोचने के लिए किसी को दोष नहीं दे सकती। हमेशा जानती थी कि उद्योग पक्षपाती और अनुचित होने जा रहा है, और वो उसे “कड़वा व्यक्ति” बनाने से इनकार करती है। अगर इतना सब कुछ होने के बाद भी आप इस उद्योग का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं, तो यह आपकी पसंद है और आप इसके बारे में बाद में शिकायत नहीं कर सकते।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.