इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। लेकिन बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। अब तो आलम ये है कि फिल्म के शोज भी कैंसिल हो रहे हैं क्योंकि आॅडियंस फिल्म देखने ही नहीं आ रही है। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 65 करोड़ रुपये तक ही हो सकता है। जबकि फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा था। ऐसे में जाहिर है फिल्म फ्लॉप हो गई है। फिल्म का ये हाल देखते हुए यशराज फिल्म्स अब इस मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम करना चाहत हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बाक्स आॅफिस पर बुरी तरह से फिल्म के फ्लाप होने के बाद अब ये अमेजन प्राइम पर 4 हफ्तें बाद ही स्ट्रीम कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अपने पूरे 2022 स्लेट के लिए, यशराज फिल्मस ने 4 हफ्ते और 8 हफ्ते के लिए कीमतों के साथ एक ओपन एंडेड कॉन्ट्रेक्ट रखा है। अगर कोई फिल्म फेत होती है, तो प्रोडक्शन हाउस 4 सप्ताह का विकल्प चुनेगा और अगर ये थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखती है, तो थियेटर रेवेन्यू का विस्तार करने के लिए प्रीमियर की तारीख बढ़ाई जाएगी। सम्राट पृथ्वीराज अब 4 सप्ताह में प्रीमियर होगी।
बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की ये दूसरी फिल्म है जो इस साल फ्लॉप हुई है। इससे पहले अक्षय की बच्चन पांडे भी फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और अरशद वारसी नजर आए थे लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी तरह अब यही बुरा हाल सम्राट पृथ्वीराज के साथ हुआ है।
वहीं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्टर राम सेतु, रक्षाबंधन, ओह माय गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन सिंड्रेला, सेल्फी, गोरखा और कैप्सूल गिल नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा मंगलवार को ही पता चला है कि करण जौहर ने उन्हें लॉयर और एक्टिविस्ट सी शंकरन नायर की बायोपिक के लिए चुना है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, आधा चेहरा हुआ पैरालाइज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.