संबंधित खबरें
अपने एनुअल डे पर चमकने वाली Aradhya Bachchan की पढाई पर इतने लाख खर्च करती है Aishwarya Rai, हर साल भरती है इतनी मोटी फीस?
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli Post: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। विराट ने बुधवार सुबह एक पोस्ट शेयर की जिसे उनके फैंस ने गलत समझ लिया। उन्हें लगा कि विराट का ये पोस्ट तलाक की घोषणा के लिए है। इस वक्त लोग एआर रहमान (AR Rahman) के तलाक की पोस्ट से उबरे भी नहीं थे और विराट की ये पोस्ट देख चौंक गए। विराट द्वारा शेयर की गई पोस्ट उसी फॉर्मेट में थी, जिसमें इन दिनों सेलेब्स अपने तलाक की घोषणा कर रहें हैं। ऐसे में विराट की पोस्ट पढ़े बिना ही फैंस समझ गए कि वो भी अनुष्का से तलाक की घोषणा कर रहें हैं।
आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में एक ब्रैंड एंडोर्समेंट पोस्ट किया था। लेकिन उन्होंने यह पोस्ट इस तरह से पोस्ट किया कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैन्स को लगा कि वो एक्ट्रेस से तलाक ले रहें हैं। इसके अलावा इस पोस्ट की टाइमिंग भी एक जैसी थी और लोगों को लगा कि यह एआर रहमान का मामला है। दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली का पोस्ट भी सामने आया।
इस पोस्ट में विराट ने लिखा, “पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहें हैं। हम कभी भी किसी ऐसे बॉक्स में फिट नहीं हुए, जिसमें उन्होंने हमें डालने की कोशिश की। दो मिसफिट, जो बस एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। हम समय के साथ बदल गए, पर चीजों को अपनी तरह से ही करते हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “लेकिन हमने परवाह नहीं की। कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं सकी और अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत।”
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024
विराट कोहली के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा मत करो राजा, मेरा दिल कुछ देर के लिए धड़कना बंद हो गया।’
I just got a mini heart attack! 😂
— 𝗦𝗵𝗿𝗲𝘆𝗶 ᵀᵒˣᶦᶜ (@NameIsShreyash) November 20, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर प्लीज कोई और फॉर्मेट इस्तेमाल करो, ये फॉर्मेट देखकर मुझे हार्ट अटैक आ जाता है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये कुछ एआर रहमान जैसा है।’
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024
तो किसी यूजर ने लिखा, ‘भाई इतने सफेद बैकग्राउंड के साथ पोस्ट मत करो, ये रिटायरमेंट पोस्ट लग रहा था।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.