India News (इंडिया न्यूज़), Khushi Kapoor And Ibrahim Ali Khan Film: प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने हाल ही में डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ बीते 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अब फिल्म के रिलीज होते ही खुशी कपूर के हाथ दूसरी फिल्म लग गई है।

दरअसल, लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि खुशी कपूर को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहें हैं। जी हां, खुशी कपूर के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) नजर आएंगे।

करण जौहर कर रहे हैं फिल्म की प्लानिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहें हैं। खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और फिल्म स्ट्रीमिंग राइट को लेकर मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात कर रहें हैं। खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शौना गौतम के पास है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।

इब्राहिम अली खान का होगा डेब्यू

शौना गौतम फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एसोसिएट डायरेक्टर और फिल्म ‘संजू’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर नजर आ चुकी हैं। खुशी कपूर का फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू हो चुका है। वहीं, इब्राहिम अली खान फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘सरजमीं’ से डेब्यू करने वाले हैं।

वहीं, खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की ये दूसरी फिल्म होगी। फिलहाल, इस खबर के आने के बाद खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के फैंस उनकी फिल्म को देखने के लिए आतुर हो गए हैं।

 

Read Also: