India News (इंडिया न्यूज़), Anushka Sharma Returned Back After Akaay Birth: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को भला कौन नहीं जानता। लंबे वक्त से दूसरी बार मां बनने की वजह से वह ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। लेकिन अब बतौर एक्ट्रेस अनुष्का ने अदाकारी के फील्ड में वापसी कर ली है। जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दिखाई है। बता दें कि बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) के जन्म के बाद अनुष्का एक प्रोजेक्ट में एक्टिंग करती नजर आई हैं।
एक्टिंग फील्ड में अनुष्का ने किया कमबैक
आपको बता दें कि बेटे अकाय कोहली के जन्म के दौरान अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लंदन में मौजूद रहीं। बीते 15 फरवरी 2024 को अनुष्का दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया। इसके बाद हर कोई अनुष्का शर्मा को बतौर एक्ट्रेस वापसी करते हुए देखने के लिए बेताब नजर आया। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने उनकी बेताबी को खत्म कर दिया है।
दरअसल, भारत वापस आने के बाद हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक मोबाइल कंपनी के टीवी विज्ञापन में काम किया है। इस टीवी एड के साथ ही उन्होंने एक एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग में कमबैक कर लिया है। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस टीवी एड के वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “यह अपराध में मेरे पसंदीदा साथी से मिलने का समय है। सोचो मैं किसके बारे में बात कर रही हूं- इस प्यारी लड़की के बारे में या #OnePlusOpen के बारे में?”
अनुष्का के वीडियों पर फैंस ने दिए रिएक्शन
अनुष्का के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्वीन इज बैक।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अकाय की मम्मी वापसी के लिए आपका स्वागत।’ इस तरह से अनुष्का के फैंस उन्हें वापसी कर देख काफी खुश नजर आ रहें हैं।
अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो चकदा एक्सप्रेस है। इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भूमिका अदा करती दिखेंगी।