संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda on Sarbjit: अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर फेमस हुए एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर लाइमलाइट बटोर रहें हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर रणदीप की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए करीब 26 किलो वजन सिर्फ इस फिल्म के लिए घटाया है। उन्होंने सटीक बॉडी स्ट्रक्चर के न सिर्फ काफी वेट रिड्यूस किया, बल्कि खान पान में भी बहुत डिसिप्लिन दिखाया। इससे पहले वो फिल्म ‘सरबजीत’ में नजर आए थे, जिसके लिए भी जी तोड़ मेहनत की थी। लेकिन इस फिल्म के लिए एक भी अवॉर्ड ना मिलने पर अब उन्होंने अपनी दर्द बयां किया है।
आपको बता दें कि रणदीप की इससे पहले फिल्म ‘सरबजीत’ रिलीज हुई थी। इस मूवी में उन्होंने सरबजीत सिंह का रोल किया था। यह असली घटना पर आधारित फिल्म थी, जिसमें रणदीप (सरबजीत) को पाकिस्तानी जासूस करार कर जेल में डाल दिया जाता है। इस फिल्म के लिए एक्टर ने जी तोड़ मेहनत की थी। मगर इतना हार्ड वर्क करने के बाद भी उन्हें एक भी ट्रॉफी नहीं मिली। रणदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने खुद को एक भी अवॉर्ड ने मिलने पर दुख जताया है।
बता दें कि इस मूवी के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को सारे अवॉर्ड मिले थे। ऐश्वर्या ने फिल्म में रणदीप की बहन का रोल प्ले किया था।
रणदीप ने कहा कि वो खुश हैं कि ऐश्वर्या को अवॉर्ड्स मिले, लेकिन उन्हें नहीं मिला, इसका उन्हें दुख भी जरूर है। एक्टर ने कहा, “अगर मैं कहूं कि मैं ज्यादा डिजर्विंग था, तो ये गलत होगा। लेकिन अगर लोगों ने तारीफ की है, तो ये अपनेआप में जीत के बराबर है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.