India News (इंडिया न्यूज़), Ajay Devgn-Raid 2, दिल्ली:‘रेड’ की सक्सेस के बाद, अजय देवगन इसके दूसरे भाग, ‘रेड 2’ के लिए फिल्म मेकर राजकुमार गुप्ता के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। टीम ने आज, 6 दिसंबर से मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है। मेकर्स ने रिलीज की तारीख भी तय कर ली है। फिल्म का सपोर्ट करने वाले प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की घोषणा करते हुए एक नोट साझा किया हैं। जिसमें उन्होंने कहा, “आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक एक और दिलचस्प मामले के लिए लौट आए हैं! 15 नवंबर, 2024 को रेड 2 के साथ गहन नाटक और रहस्य के लिए तैयार हो जाइए!” बता दें की इस फिल्म मे एक्टर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
अजय देवगन की फिल्म आखिरकार फ्लोर पर आ गई है और टीम मुंबई शेड्यूल के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई जगहों पर जाएगी। फिल्म फ्रेंचाइजी जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के गुमनाम नायकों का जश्न मनाती है, ‘रेड 2’ में एक और सच्चे मामले को उजागर करेगी।
‘रेड’ के बारे में
पहली किस्त ‘रेड’ 2018 में रिलीज़ हुई थी, और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 2018 की फिल्म 1980 के दशक की शुरुआत में लखनऊ के लाइफस्टाइल पर बेस्ड थी। यह फिल्म इतिहास की सबसे लंबी छापेमारी की सच्ची कहानी पर आधारित थी। फिल्म में एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी एहम किरदार में दिखाई दी थी।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अगली बार ‘मैदान’ में नजर आएंगे। स्टार के पास पाइपलाइन में ‘सिंघम अगेन’ और ‘औरों में कहां दम था’ भी है।
ये भी पढ़े-
- Rashmika Mandanna: पुष्पा 2 से रश्मिका ने लिया ब्रेक, इस वजह से पहुंची मुंबई
- Christian Oliver: क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की हुई मौत, किस कारण गई जान
- Bigg Boss 17: सलमान ने अभिषेक के सपोर्ट में ईशा-समर्थ की लगाई क्लास, घर में वापसी का दिया हिंट