New Bhojpuri Song 'Balam Ji Hot Lagela': अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया भोजपुरी गाना 'बलम जी हॉट लागेला' रिलीज हो गया है और यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा हैं, गाने का वीडियो बेहद शानदार हैं. अक्षरा सिंह की जबरदस्त अदाएं गाने में तहलका मचा रही हैं.
Akshara Sing New Bhojpuri Song Balam Ji Hot Lagela Released
Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर से धमाल मचा दिया है, हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना ‘बलम जी हॉट लागेला’ रिलीज किया गया है, जो अब पूरे सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा हैं, वहीं एक्ट्रेस की अदाओं ने गाने के वीडियो में गर्दा उड़ा दिया है.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना ‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela) उनके ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस मजेदार गाने को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी दिल छू जाने वाली अवाज में गाया है. गाने में वीडियों में एक्ट्रेस अपने ऑन-स्क्रीन पार्टनर की तारीफ करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस बताती है किउनके प्रेमी का लुक फायर है और उनका अंदाज इतना अलग है कि बॉलीवुड का हीरो भी फीका है. ‘बलम जी हॉट लागेला’ अक्षरा अपने पार्टनर की खूबियां को बताते हुए कहती हैं कि जब वे काला शर्ट पहनते हैं, तब उनकी हॉटनेस दोनों बढ़ जाते हैं. गाने के वीडियो में अक्षरा अपनी दोस्तों के साथ अपने पार्टनर को निहारती दिखती है और उन पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. गाना का यह मजेदार कॉन्सेप्ट लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है.
‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela) गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का मस्ती भरा बोल्ड अंदाज लोगों का दिवल जीत रहा हैं. एक्ट्रेस गाने में बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं. गाने में अक्षरा सिंह कभी लाल टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में, तो कभी ब्लेजर और ट्रॉउजर में नजर आती हैं. एक्ट्रेस का हर अंदार लोगों को दीवाना बना रहा है. वहीं अक्षरा सिंह के मस्ती भरे एक्सप्रेशन लोगों के दिलों पर छूरियां चला रहे हैं. अक्षरा सिंह गाने के वीडियो को अपने ग्लैमरेस फैशन सेंस और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है. ‘बलम जी हॉट लागेला’ अक्षरा सिंह का यह नया भोजपुरी गाना अब यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है, सोशल मीडिया पर इसके रील्स भी बनने लगे हैं. गाने के कमेंट सेक्शन में फैंस अक्षरा सिंह की अदाओं की तारिफों के पूल बांध रहे है और साथ ही गाने की भी खूब तारिफे कर रहे हैं
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने ‘बलम जी हॉट लागेला’ (Balam Ji Hot Lagela)को संगीत विनय विनायक ने दिया है, गाने को डायरेक्ट वेंकट महेश ने किया है और कोरियोग्राफी प्रेम शर्मा और राधिका प्रसाद ने की है. गाने में कैमरा और एडिटिंग का काम वेंकट महेश और प्रतीक जी ने किया है.गाने के वीडियों में अक्षरा सिंह के साथ दीपक रोहित नजर आए हैं. इसके अलावा गाने का प्रोडक्शन लेबल अक्षरा सिंह का अपना है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने अपनी फिटनेस का राज बताया था.…
Ajit Pawar Family: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार का…
एक रेसिपी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. डॉ. दिव्या शर्मा…
रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी. जानिए…
देखने वाली बात यह है कि क्या वाकई यह अपने पुराने मॉडल और अन्य स्मार्टफोन्स…
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बुधवार सुबह बारामती में एक प्लेन…