India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Housefull 5: स्टार्स से भरपूर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5) की रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें फिल्म के सभी सितारे एक साथ पोज देते नजर आ रहें हैं। इस तस्वीर में कुल 18 एक्टर और एक्ट्रेस नजर आ रहें हैं। इतने सारे एक्टर्स को एक फ्रेम में देखकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। यह तस्वीर ‘हाउसफुल 5’ के सेट की है, जिसमें फिल्म के कलाकारों के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक तरुण मनसुखानी नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस साजिदवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सितारों से सजी एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए फैंस को फिल्म के बारे में अपडेट दिया है। ये फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमारे सिनेमाई सफर का शेड्यूल जारी है, शेड्यूल खत्म होने वाला है!” रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई हिस्सों में की गई है।
Akshay Kumar Housefull 5
Farah Khan का सपना होगा पूरा, Tom Cruise के साथ करेंगी काम? डायरेक्टर ने दिया बड़ा हिंट
शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर नजर आ रहें हैं। वो फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी हैं। बॉलीवुड में धमाल मचा चुकीं सोनम बाजवा और बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा की एंट्री से फैंस जरूर हैरान होंगे! पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सोनम का यह बॉलीवुड डेब्यू होगा।
Cruising through the last schedule of our cinematic journey! ⛵️5️⃣🌊#SajidNadiadwala’s #Housefull5
Directed by @Tarunmansukhani@akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan @FardeenFKhan @Asli_Jacqueline #SonamBajwa @NargisFakhri @duttsanjay @bindasbhidu @nanagpatekar @IChitrangda… pic.twitter.com/Et0dk82GIi— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) November 27, 2024
प्रोडक्शन हाउस ने संकेत दिया कि फिल्म रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है क्योंकि शेड्यूल अपने अंतिम चरण में है। ‘हाउसफुल 5’ साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है। सीरीज की पिछली हर फिल्म हिट रही और दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही। इस बार भी दर्शक अगली फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।