होम / Akshay Kumar ने बॉलीवुड से की खास अपील, दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए कही ये बातें

Akshay Kumar ने बॉलीवुड से की खास अपील, दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए कही ये बातें

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 14, 2022, 10:18 pm IST

Akshay Kumar Special Appeal to Bollywood: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के बजट को लेकर बेहद सटीक तरीके से चलाने के लिए जाने जाते हैं। अगर वो फिल्म का निर्माण कर रहे हैं तो वो अपनी फीस कम करने का विकल्प भी चुनते हैं। साथ ही फिल्म हिट होने पर इसके बदले लाभ भी लेते हैं। बता दें कि अक्षय ने अपने करियर में कई सफल फिल्में की हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ हुई थी, जिसने महामारी के बाद बॉक्स-ऑफिस पर सूखे की अवधि को समाप्त किया। इसके साथ ही कई और फिल्मों की रिलीज होने की नई उम्मीदें दीं।

टिकटो की कीमत को कम करने की मांग

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असमर्थ रही है, जो एक इंडस्ट्री के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। बॉलीवुड सितारे इस पर लगातार अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। वहीं एक खबर के अनुसार, अक्षय कुमार ने भी एक इवेंट में अपनी राय रखते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेताओं को अपनी फीस कम करने की जरूरत है। टिकट की कीमतों को कम से कम 30 से 40% कम करने की जरूरत है।

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड से की अपील

अक्षय कुमार ने कहा, “हमें सब कुछ तोड़ना और पुनर्निर्माण करना है, सब कुछ नया करना है। हमें सब कुछ फिर से शुरू करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि जनता थिएटर में वापस आए, तो आपको यह करना होगा।” इससे पहले, उन्होंने कहा था, “दर्शकों को वापस जीतने के लिए फिल्म उद्योग को अपनी मौजूदा व्यवस्था को खत्म करने और फिर से शुरू करने की जरूरत है।”

अक्षय भी कम करेंगे अपनी फीस

अक्षय कुमार ने फिल्म की लागत कम करने पर जोर दिया था और कहा था कि वो इसके लिए अपनी खुद की फीस भी कम करेंगे। अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ‘राम सेतु’ में देखा गया था, जो दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई थी। अक्षय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा कारोबार किया है। इसके अलावा अक्षय इन दिनों अपनी कई नई प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पूर्व क्षेत्र के 3 गांवों से सेना हटाई, ज़ेलेंस्की ने की हथियारों की मांग -India News
Indian Air Force: इंडियन एअर फोर्स बनी संकटमोचक, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया- Indianews
Pakistan Deputy PM: पाकिस्तान को मिला नया उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री इशाक डार को किया गया नियुक्त -India News
Pune Traffic Police: पीएम मोदी पुणे में भरेंगे हुंकार, रैली के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया रुट डायवर्जन -India News
Lok Sabha Election 2024: ‘तानाशाही की तरफ जा रहा देश’, सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना -India News
Reservation Row: गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR -India News
बम विस्फोट का आरोप, जेल से पूरी की पढ़ाई, इजरायल में बंद फिलिस्तीनी लेखक को मिला यह पुरस्कार- Indianews
ADVERTISEMENT