Hindi News / Entertainment / Akshay Kumar Share Kesari 2 Update Akshay Kumars Kesari Completed 6 Years The Actor Rejoiced Gave A Big Update On Part 2 Fans Will Be Thrilled To Hear It

Akshay Kumar की 'केसरी' को पूरे हुए 6 साल, खुशी से झूमे एक्टर, पार्ट 2 पर दे दिया बड़ा अपडेट, सुनकर गदगद हो उठेंगे फैंस

Akshay Kumar Share Kesari 2 Update:  आज अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी को 6 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को इतना लंबा समय बीत जाने की खुशी में एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'केसरी' का एक क्लिप अपने फैंस के साथ साझा किया है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),  Akshay Kumar Share Kesari 2 Update:  आज अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी को 6 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को इतना लंबा समय बीत जाने की खुशी में एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘केसरी’ का एक क्लिप अपने फैंस के साथ साझा किया है। क्लिप डालने के साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि फिल्म का चैप्टर 2 कब आने वाला है। केसरी पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खुशी का मौका है। आइए आपको बताते हैं कि क्या अक्षय कुमार एक बार फिर देश के लिए कुर्बान होंगे या फिर आगे की कहानी क्या होगी

जल्द आएगा ‘केसरी’ का पार्ट 2

फिल्म केसरी के 6 साल पूरे होने की खुशी में अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है। इस पर लिखा है कि केसरी ने 6 साल पूरे कर लिए हैं, अब केसरी का जश्न अपने नए चैप्टर के साथ शुरू होता है। क्लिप में फिल्म केसरी के विजुअल हैं, जिसमें केसरी योद्धाओं की लड़ाई दिखाई गई है, बताया गया है कि फिल्म का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है, इसके बारे में कल नया अपडेट शेयर किया जाएगा।

क्या दूसरी बार माँ बनने जा रही है Alia Bhatt? इस एक पोस्ट से कहीं अपने फैंस को तो नहीं दे डाली ये बड़ी हिंट

Akshay Kumar Share Kesari 2 Update

‘हंसी के बिना बीता दिन, मुझे बर्बाद…’, सोनाक्षी ने खोल दी पति जहीर इकबाल की सारी सच्चाई, वायरल पोस्ट देख दंग रह गए लोग!

कब सिनेमाघरों में दस्कत देगी फिल्म?

केसरी चैप्टर 2 की बात करें तो यह अगले महीने रिलीज होगी। पहले इसे होली पर रिलीज करने की योजना थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदलकर 18 अप्रैल 2025 कर दी गई। इस बार केसरी चैप्टर 2 में टीम बदल दी गई है, फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन, अनन्या पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी केसरी से अलग है और केसरी के आगे की कहानी नहीं दिखाई जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

पेश नहीं हुईं तो… अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

Tags:

Akshay Kumar Share Kesari 2 Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue