Live
Search
Home > मनोरंजन > Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना पर फूटा दृश्यम-3 के प्रोड्यूसर का गुस्सा, एग्रीमेंट तोड़ने का भी लगाया आरोप

Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना पर फूटा दृश्यम-3 के प्रोड्यूसर का गुस्सा, एग्रीमेंट तोड़ने का भी लगाया आरोप

धुरंधर में एक्टिंग के बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. हालांकि वे अपनी इस फिल्म के बाद दृश्यम 3 के लिए विवादों में घिर गए हैं. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने उन पर अग्रीमेंट के बाद भी फिल्म छोड़ने का आरोप लगाया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2025-12-27 17:02:24

Akshaye Khanna: फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के किरदार को काफी पसंद किया गया. लोग उनकी बढ़-चढ़कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. खासकर उनके एंट्री सॉन्ग की. वे रहमान डकैत की तारीफें सुनते नहीं थक रहे होंगे. वे इस किरदार के टशन से निकल पाते, उससे पहले ही वे कानूनी दावपेंचों में फंस गए हैं. दरअसल, फिल्म दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी है. 

दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि अक्षय खन्ना के दिमाग पर शोहरत चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार को लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं. इसके कारण जयदीप अहलावत को ये रोल दिया गया. इसके कारण विवाद खड़ा हो गया है.

अग्रीमेंट के बाद भी छोड़ी फिल्म

बता दें कि कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना ने पूरी अग्रीमेंट साइन करके भी दृश्यम 3 का रोल छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था. उनसे कई बार बातचीत कर उनकी फीस तय हुई थी. उन्होंने जिद की कि वे इस फिल्म में विग पहनना चाहते हैं. इस पर डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कहा कि ये टीक नहीं लगेगा. इससे कहानी की निरंतरता में समस्या आएगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अक्षय खन्ना को समझाया कि ये फिल्म दृश्यम का सीक्वल है. ऐसे में इस तरह एक भाग में विग पहनना ठीक नहीं रहेगा.

विग पहनने की बात पर अड़े अक्षय खन्ना

उन्होंने उनकी बात समझी और अपनी विग पहनने की मांग छोड़ दी. लेकिन उनके कुछ चापलूसों ने कहा कि वे विग पहनने से स्मार्ट लगेंगे इसलिए उन्हें पहननी चाहिए. इसके कारण वे एक बार फिर विग पहनने वाली बात पर अड़ गए. अभिषेक मान गए और इस बारे में उनसे बात करने को तैयार भी हो गए. इसके बाद अक्षय खन्ना ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

‘जब अक्षय के पास काम नहीं था, मैंने काम दिया’

प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि एक दौर था जब अक्षय खन्ना 3-4 सालों से घर पर बैठे थे. उनके पास कोई काम नहीं था. तब उन्होंने उन्हें काम दिया. एक समय वे कुछ भी नहीं थे. इस दौरान साल 2019 में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ ‘सेक्शन 375’ बनाई थी. तब कई लोगों ने उनके गैर-पेशेवर रवैये के कारण सलाह दी थी कि हम उनके साथ काम न करें. इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली. बाद में मैंने 2022 में उन्हें ‘दृश्यम 2’ में साइन किया. इसके बाद ही उन्हें कई बड़े ऑफर मिले. 

MORE NEWS