संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Kusha Kapila On Trollers, दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय न्यूयॉर्क में बेटी राहा के साथ अपनी छुट्टियां बता रहे हैं। जिसकी कई तस्वीरें और सेल्फी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। इसके अलावा रणबीर कपूर को हॉलीवुड एक्ट्रेस मैडलिन क्लाइन कीफोटोबॉम्बिंग के तौर पर भी देखा गया। वहीं अब कपल की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
बता दे कि अपने फैमिली टाइम के दौरान रणबीर और आलिया की मुलाकात पॉपुलर अफगानी इंटरनेशनल क्रिकेटर राशिद खान से हुई। तस्वीर के अंदर तीनों कैमरा के सामने मुस्कुराते हुए पोज कर रहे हैं। इस दौरान आलिया ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी थी। वहीं रणवीर लूज वेयर और कप में नजर आए।
वही क्रिकेटर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे रणबीर और आलिया के साथ”
वही आलिया और रणवीर के काम के बारे में बताएं तो आलिया की हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज हुई है। जिसे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू भी किया और अब हार्ट आफ स्टोंस फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही वह अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का 2023 अवार्ड भी जीत चुकी है। ऐसे में आलिया फिलहाल अपने काम से छुट्टी लेकर आराम कर रही है।
वहीं रणबीर कपूर की बात कर तो उनकी अभी हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म तू झूठी में मक्कार रिलीज हुई थी। जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे और जल्द ही वह फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.