ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / आलिया और कियारा के वेडिंग लुक को Parineeti Chopra ने किया था कॉपी! स्टाइलिस्ट ने दिया ये रिएक्शन

आलिया और कियारा के वेडिंग लुक को Parineeti Chopra ने किया था कॉपी! स्टाइलिस्ट ने दिया ये रिएक्शन

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 3, 2023, 5:20 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आलिया और कियारा के वेडिंग लुक को Parineeti Chopra ने किया था कॉपी! स्टाइलिस्ट ने दिया ये रिएक्शन

Parineeti Chopra Wedding Look Trolling

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Wedding Look Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 24 सिंतबर को राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। इस कपल में राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए। परिणीति और राघव की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बता दें कि परणीति ने अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। इस शादी की फोटोज सामने आने के बाद से परिणीति को ट्रोल किए जाने लगा।

लोग का कहना था कि परिणीति ने कियारा और आलिया के लुक को कॉपी किया है। परिणीति का वेडिंग लुक काफी मिलता जुलता है। अब इसी बीच परिणीति के वेडिंग लुक को लेकर उनकी स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने रिएक्ट किया है।

आलिया और कियारा से मिलता-जुलता था परिणीति का लुक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का ब्राइडल लहंगा पेस्टल कलर का था। दोनों ने ही अपने लुक को काफी सिंपल रखा था। उसके बाद जब परिणीति का लुक सामने आया तो आलिया और कियारा से मिलता जुलता था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है।

स्टाइलिस्ट ने किया ये रिएक्ट

एक इंटरव्यू में खास बातचीत में परिणीति की वेडिंग स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल ने कहा, “मुझे लगता है कोई भी दो दुल्हन एक जैसी नहीं लग सकती हैं। मैं इस पर बायस नहीं हो रही हूं, लेकिन मुझे पर्सनली ऐसा लगता है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी दुल्हन दूसरी दुल्हन की फोटोज से रिफरेंस लेंगी क्योंकि हर कोई अलग है। लोगों को हमेशा से पता होता है कि उनके लिए क्या सही है। ये ऐसी चीज है, जिसे आप रातभर में नहीं सोच सकते हैं, राइट?”

इसके आगे निधि ये भी कहा, “मुझे लगता है हम सभी ने इस दिन को इमेजिन किया है, हम सभी कलर, लुक सब जानते हैं। मुझे लगता है ये बहुत गलत है किसी भी ब्राइड को उसके लुक को लेकर ट्रोल किए जाना। अगर मैं इन फोटोज को देखूं तो मुझे नहीं लगता कि किसी को कॉपी करने की कोशिश की गई है।”

ट्रोल करना है आसान

वहीं, परिणीति की वेडिंग स्टाइलिस्ट श्रद्धा लखानी ने भी रिएक्ट कर कहा, “मुझे लगता है, हर किसी को लुक के पीछे का प्रोसेस समझ नहीं आता है। किसी को इंटरनेट पर ट्रोल करना आसान होता है। मुझे लगता है कि किसी के वेडिंग लुक को क्रिएट करने के पीछे कितनी मेहनत होती है ये समझना चाहिए।”

 

Read Also: Anushka Sharma Pregnancy: आखिरकार दिख ही गया अनुष्का शर्मा का बेबी बंप, वायरल हुआ वीडियो (indianews.in)

Tags:

"parineeti chopra wedding"Alia BhattKiara AdvaniParineeti ChopraParineeti-Raghav WeddingRaghav Chadhaआलिया भट्टकियारा आडवाणीपरिणीति चोपड़ापरिणीति राघव की शादीराघव चड्ढा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT