India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt on Daughter Raha Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आएंगे। इन दिनों आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान के आलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इसी बीच अब आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी बेटी राहा (Raha) को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट ने खुलासा कर दिया है कि अपनी बेटी को क्या बनाएंगी।
आलिया ने अपनी राहा के करियर के बारे में कही ये बात
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इसी बीच आलिया भट्ट ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी बेटी राहा के करियर को लेकर बात की है। आलिया भट्ट ने कहा, “जब मैंने अपनी बेटी को देखा तो मैंने कहा बेटा तू साइंटिस्ट बनेगी।” आलिया भट्ट इतना बोलकर हंसने लगती हैं और मौके पर मौजूद मीडिया के लोग भी हंसते हैं। आलिया भट्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्टारकास्ट
करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगी। करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डायरेक्शन में काफी समय बाद वापसी कर रहें हैं। करण जौहर ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायरेक्शन किया था।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में फिल्म ‘जी ले जरा’ है। इसके अलावा आलिया भट्ट इसी साल फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं।
Read Also: ‘द कश्मीर फाइल्स अन रिपोर्टेड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कश्मीरी पंडितों ने बयां किया दर्द (indianews.in)