India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Raha Reached Kareena Kapoor House, मुंबई: हाल ही में शनिवार, 3 जून अपने को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के साथ नन्ही राहा अपनी बुआ करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर गईं। इस दौरान पैपराजी के कैमरों ने उन्हें कैप्चर किया। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी बेबी राहा की झलक नहीं देखने को मिली।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर के बाहर तैनात पैपराजी ने देखा कि आलिया भट्ट राहा को गोद में लेकर घर में एंट्री कर रही हैं। उसने राहा की तरह व्हाइट ड्रेस पहनी थी। आलिया ने पैपराजी से राहा का चेहरा छुपाना की गुजारिश की, जिसका सबने पालन भी किया। रणबीर की लाडली बड़े आराम से अपनी मां की गोदी से सब कुछ देख रही थी।
Alia Bhatt and Raha Reached Kareena Kapoor House
इसके बाद एक वीडियो में करीना के बेटे तैमूर को आलिया और राहा को उनकी कार तक छोड़ने आते हुए भी देखा गया। आलिया और राहा कार में बैठ चुके थे और तैमूर बाहर खड़े उनसे बात कर रहे थे। आलिया के फैंस इस बात से खुश थे कि पैपराजी ने उनके वीडियो में बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “यह देखकर अच्छा लगा कि आप उसकी निजता बनाए रख रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “Awww आलिया विद राहा।”