संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Book Dedication To Her and Ranbir Kapoor Daughter Raha: आलिया भट्ट ने 2022 में मां बनी, जब उन्होंने अपने पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपने पहले बच्चे, राहा (Raha) का स्वागत किया। मां-बेटी की जोड़ी की बॉन्डिंग कई मौकों पर देखने को मिली है, जिसके साथ उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में 16 जून को आलिया ने अपने बच्चों की किताब लॉन्च की, जिसका कनेक्शन राहा से है। अभिनेत्री के पास अपने छोटे से एक के लिए बेहद प्यारा समर्पण था।
आपको बता दे कि एक सोशल मीडिया यूजर ने आलिया भट्ट की हाल ही में लॉन्च की गई किताब से एक स्नैपशॉट साझा किया, जिसमें उनकी बेटी राहा कपूर को समर्पित किया गया था। नोट में लिखा था, “मेरी बच्ची के लिए, राहा। यह और जो कुछ भी मैं करती हूं, वह सब आपके (लाल दिल) के लिए है।”
प्रशंसक अपनी बेटी के लिए आलिया के प्यार से खौफ में थे और ट्वीट के उद्धरणों और उत्तरों में उनकी प्रशंसा का प्रदर्शन किया। एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी बच्ची के लिए।” अब इस पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक माँ के रूप में आलिया के पास मेरा पूरा दिल है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘चुप रहो यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है।’
बता दें कि आलिया और रणबीर ने प्राइवेसी बनाए रखने के लिए राहा के जन्म के कुछ समय बाद तक राहा का चेहरा लोगों के सामने रिवील किया था। दरअसल, उन्होंने क्रिसमस 2023 पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी और सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें छा गईं थीं। इसके अलावा आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं।
https://twitter.com/bhattsupremacy/status/1802352780331606034
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अभिनेता वेदांग रैना के साथ अपनी आगामी फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी कर ली है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दशहरा वीकेंड के दौरान 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा, वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। साथ ही आलिया अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म की तैयारी भी कर रही हैं, जिसमें वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके बाद वो संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम करेंगी। महाकाव्य लव एंड वॉर क्रिसमस 2025 पर सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल सह-कलाकार हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.