Live
Search
Home > मनोरंजन > Viral Video: अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, अभिनेता को सुनते ही झूम उठे दर्शक; तालियों से गूंजा हॉल

Viral Video: अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, अभिनेता को सुनते ही झूम उठे दर्शक; तालियों से गूंजा हॉल

Allu Arjun Viral Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 16 जनवरी को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर साउथ अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जापानी भाषा में 'पुष्पा 2' का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-16 13:16:58

1x1 test

Pushpa 2: बीते दिन 15 जनवरी को टोक्यो में ‘पुप्षा 2’ का प्रीमियर था. इस दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी इवेंट से अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह जापानी भाषा में अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते दिख रहे हैं, जिसे सुन प्रशंसक झूम उठे. देखें वीडियो. 

अभिनेता का हुआ जोरदार स्वागत

अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे ही स्टेज पर पहुंचे दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. टोक्यो में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान थिएटर पूरे फुल थे. एक्टर ने वहां मौजूद अपने फैंस का अभिवादन कोनिचिवा बोलकर किया, जिसका मतलब हैलो होता है. 

जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग

अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के अपने सबसे लोकप्रिय संवादों में से एक को जापानी भाषा में बोलकर सबको चौंका दिया. यह सुन दर्शकों ने जोरदार तालियां, सीटियां और स्टैंडिंग ओवेशन दीं. फैंस के इस प्यार को पाकर अभिनेता ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया. वहीं रश्मिका मंदाना ने भी प्रशंसकों को अपना प्यार और सम्मान दिया. आपको बता दें कि यह  पुष्पा 2 जापान में लगभग लगभग 250 स्क्रीनों पर दिखाई जा रही है. 

फिल्म के बारे में

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो ‘पुष्पा: द राइज’ का दूसरा भाग है. फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Viral Video: अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, अभिनेता को सुनते ही झूम उठे दर्शक; तालियों से गूंजा हॉल

Viral Video: अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, अभिनेता को सुनते ही झूम उठे दर्शक; तालियों से गूंजा हॉल

Allu Arjun Viral Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 16 जनवरी को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर साउथ अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जापानी भाषा में 'पुष्पा 2' का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-16 13:16:58

Pushpa 2: बीते दिन 15 जनवरी को टोक्यो में ‘पुप्षा 2’ का प्रीमियर था. इस दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी इवेंट से अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह जापानी भाषा में अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते दिख रहे हैं, जिसे सुन प्रशंसक झूम उठे. देखें वीडियो. 

अभिनेता का हुआ जोरदार स्वागत

अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे ही स्टेज पर पहुंचे दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. टोक्यो में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान थिएटर पूरे फुल थे. एक्टर ने वहां मौजूद अपने फैंस का अभिवादन कोनिचिवा बोलकर किया, जिसका मतलब हैलो होता है. 

जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग

अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के अपने सबसे लोकप्रिय संवादों में से एक को जापानी भाषा में बोलकर सबको चौंका दिया. यह सुन दर्शकों ने जोरदार तालियां, सीटियां और स्टैंडिंग ओवेशन दीं. फैंस के इस प्यार को पाकर अभिनेता ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया. वहीं रश्मिका मंदाना ने भी प्रशंसकों को अपना प्यार और सम्मान दिया. आपको बता दें कि यह  पुष्पा 2 जापान में लगभग लगभग 250 स्क्रीनों पर दिखाई जा रही है. 

फिल्म के बारे में

सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2’ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो ‘पुष्पा: द राइज’ का दूसरा भाग है. फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

MORE NEWS