India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Unfollow Aishwarya Rai: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस और उनके ससुराल वालों के बीच कुछ दिक्कतें चल रहीं हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक किसी भी परिवार वाले ने कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा हो रही है।
क्या बहू को किया अनफॉलो
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। रेड्डिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया कि बिग बी, ऐश्वर्या को फॉलो नहीं कर रहें हैं। हालांकि, इसी पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है कि ऐश्वर्या और अमिताभ कभी एक-दूसरे को फॉलो ही नहीं करते थे। तो किसी ने लिखा कि क्या सच में इनके बीच दरार आ गई है।
कई बार आई खबर
बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन को छोड़कर किसी ने विश नहीं किया। वहीं बिग बी के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने अपने ससुर के साथ बेटी आराध्या के साथ फोटो शेयर की थी और उसमें श्वेता, नव्या, अगस्तय और जया को क्रॉप कर दिया था। वहीं मनीष मल्होत्रा कि दिवाली पार्टी में भी ऐश्वर्या अकेले आई थीं। खैर देखते हैं कि बच्चन परिवार इन रिपोर्ट्स पर कब रिएक्ट करते हैं।
बहू को लेकर की थी बात
कुछ दिनों पहले कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान बिग बी ने ऐश्वर्या को लेकर बात की थी। दरअसल, एक कंटेस्टेंट आई थीं जो तुलू भाषा जानती थीं तो उनसे 2 शब्द सीखने के बाद एक्टर ने कहा था, आज घर पर जाकर हम 2 शब्द तो बोल सकेंगे क्योंकि बहूरानी जो हैं वो तुलू हैं। उनको तो ये बोल नहीं सकते पर कहेंगे हम ये 2 शब्द सीखकर आए हैं।
Read Also:
- Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding: रणदीप-लिन ने अपनी शादी का वीडियो किया शेयर, पूजा से लेकर शादी तक दिखी पूरी झलक (indianews.in)
- Chennai Flood: मिचौंग तूफान में 24 घंटे तक फंसे रहे Aamir Khan, इस तरह किया गया रेस्क्यू (indianews.in)
- Animal: ‘एनिमल’ का सैफ अली खान के पटौदी पैलेस से है खास कनेक्शन, Ranbir Kapoor की मूवी में दिखी झलक (indianews.in)