संबंधित खबरें
'जम्मू की धड़कन' नाम से मशहूर इस RJ ने आखिर क्यों छोड़ दी दुनिया? पूरा मामला जान आंखों से बहने लगेंगे आंसू
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Remake of Hollywood Films, मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर अपनी फिल्मों के लिए हॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक से प्रेरणा लेते हैं और उनपर आधारित फिल्में बनाते हैं। हॉलीवुड के अलग-अलग किरदारों, कहानियों, स्क्रिप्ट, डायलॉग ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को प्रभावित किया है। बता दें कि हमारे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करीब तीन दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहें हैं। वो अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में लोग उनकी एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी के अंदाज के कायल हो जाते हैं। आपको बता दें कि उनकी भी कुछ फिल्में हॉलीवुड से प्रेरित हैं।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में थे। यह इमोशनल फिल्म हॉलीवुड फिल्म Make Way for Tomorrow का रीमेक थी, जिसे अन्य कई भाषाओं में भी बनाया गया था। फिल्म में सलमान खान और महिमा चौधरी भी थे।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर मोहब्बतें अपने जमाने के महंगी फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म Dead Poets Society का रीमेक थी। इस फिल्म से उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, किम शर्मा, शमिता शेट्टी और प्रीति झिंगयानी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
आर बाल्की की फिल्म पा हॉलीवुड फिल्म Jack से प्रेरित थी, जो 1996 में रिलीज हुई थी। पा में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन लीड रोल में थे। यह फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित थी, जहां बेटा प्रोजेरिया नाम की जेनेटिक बीमारी से पीड़ित था। फिल्म में अभिषेक बच्चन और विद्या बालन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पिता और मां के रोल में नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ब्लैक फिल्म काफी हद तक हॉलीवुड मूवी The Miracle Worker पर आधारित थी। यह फिल्म दिव्यांग एकेडमिक एक्टिविस्ट हेलन केलर की जिंदगी पर बनी थी। इस फिल्म में अमिताभ, रानी के टीचर की भूमिका में थे, जिनकी मदद से रानी पढ़ कर अपना ग्रेजुएशन पूरा करती हैं।
अमिताभ बच्चन की अग्निपथ को हॉलीवुड फिल्म Scarface को अनऑफिशियल रीमेक कहा जाता है। 1990 में आई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, माधवी और डैनी डैनजोंग्पा भी थे। यह फिल्म एक गैंगस्टर के बारे में थी, जो अपने परिवार की खोई इज्जत पाने के लिए दुश्मनों से बदला लेता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.