ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Anant-Radhika Pre Wedding: होने वाली बहू पर प्यार लुटाते दिखे Mukesh-Nita, फंक्शन के दूसरे दिन इस लुक में दिखे राधिका-अनंत

Anant-Radhika Pre Wedding: होने वाली बहू पर प्यार लुटाते दिखे Mukesh-Nita, फंक्शन के दूसरे दिन इस लुक में दिखे राधिका-अनंत

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 2, 2024, 3:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anant-Radhika Pre Wedding: होने वाली बहू पर प्यार लुटाते दिखे Mukesh-Nita, फंक्शन के दूसरे दिन इस लुक में दिखे राधिका-अनंत

Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding

India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: इन दिनों राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी की धूम है। राधिका और अनंत जुलाई में सात फेरे लेने वाले हैं, लेकिन अभी से जश्न की शुरुआत हो गई है। बता दें कि अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहे हैं, जहां बॉलीवुड, बिजनेस और नेता से जुड़े कई नामी शख्सियतों ने शिरकत की है। बीते दिन कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया था। आज प्री-वेडिंग का दूसरा दिन है और अंबानी परिवार की नई तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

दूल्हा-दुल्हन पर प्यार लुटाते दिखें माता-पिता

यह भी पढ़े: Radhika Merchant Family: कौन हैं Mukesh Ambani के समधी वीरेन मर्चेंट? जाने परिवार की नेटवर्थ

आपको बता दें कि प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन अंबानी परिवार ने जश्न के लिए पेस्टल रंग चुना है। सामने आईं इन तस्वीरों में अनंत, राधिका, मुकेश और नीता पोज देते हुए नजर आ रहें हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका को साइड से हग करते हुए फोटो खिंचवाई है।

Radhika Merchant

एक तस्वीर में नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने साथ में फोटो क्लिक करवाई है। तस्वीर में नीता ने पति को साइड से हग किया है। पीच कलर की साड़ी में नीता की खूबसूरती देखने लायक है। उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप से अपनी लुक में चार-चांद लगाया है। पेस्टल येलो कलर के कुर्ता-पायजामा में मुकेश भी खूब जच रहें हैं।

यह भी पढ़े: Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में पहुंचे गेस्ट के लिए किए गए हैं जबरदस्त इंतजाम, Saina Nehwal ने शेयर की झलक 

Mukesh Nita with Anant

एक तस्वीर में माता-पिता मुकेश और नीता ने अपने सबसे छोटे लाडले अनंत अंबानी के साथ पोज दिया। ऑरेंज कलर की शेरवानी में अनंत अच्छे लग रहे हैं। बात करें होने वाली दुल्हन राधिका के लुक की तो वह मल्टीकलर लहंगे और व्हाइट चोली में हूर की परी लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी, इयररिंग्स और पोनीटेल से पूरा किया है।

Mukesh Nita Photos

इस दिन सात फेरे लेंगे राधिका मर्चेंट संग अनंत अंबानी

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक हैं। जामनगर में आयोजित इस सेरेमनी में देश-विदेश से लगभग एक हजार मेहमान आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका और अनंत की शादी 12 जुलाई 2024 को होगी।

Anant Ambani and Mukesh Ambani

यह भी पढ़े: Anant-Radhika Pre Wedding: भाई Anant के प्री-वेडिंग से Isha Ambani का रॉयल लुक हुआ वायरल, डुअल-टोन्ड आउटफिट में दिखीं खूबसूरत

Tags:

Anant AmbaniAnant Ambani and Radhika Merchant Pre WeddingAnant Ambani Radhika MerchantMukesh AmbaniMukesh Ambani and Nita AmbaniMukesh Ambani Nita AmbaniNita AmbaniRadhika Merchant

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT