India News(इंडिया न्यूज़), Ananya Panday, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुत्ते के बच्चे और सांपों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही फैंस हैरान रह गए। ड्रीम गर्ल 2 की अभिनेत्री को बड़े सांपों और छोटे कुत्ते के बच्चों के साथ पोज देते हुए खुशी से झूमते देखा जा सकता है। अपने पोस्ट में, उन्होंने दो जानवरों को अपना ‘पसंदीदा’ बताया और उन्हें स्वर्ग की अपनी परिभाषा बताया। 

कुत्ते के बच्चे और सांपों के साथ दिए पोज

तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- स्वर्ग की मेरी परिभाषा – पिल्ले और सांप .. मेरे दो पसंदीदा जानवर 😍🐶🐍❤️। वहीं तस्वीरें देखते ही फैंस भी कमेंट सैक्शन में कुद गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ये मेरे दोस्त को अपनी कंधे पर क्यु बैठाया हैं। तो वही दुसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सांप 🐍 जंगली प्रजातियां हैं, उनके पास हमारी तरह शक्तिशाली स्मृति नहीं है, उन्हें पालतू जानवर के रूप में नहीं माना जा सकता है, इंसानों के मनोरंजन के लिए या स्वार्थ के लिए सांप को शामिल करना गैरकानूनी है, सांप भी लुप्तप्राय प्रजातियां हैं, सांपों का उपयोग बंद करें और दिखावे के लिए उनके साथ तस्वीरें लेना बंद करें देश में सांपों को पालतू जानवर के रूप में रखना गैरकानूनी है।

अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस के पास इस वक्त कई सारें प्रोजेक्ट लाइनअप हैं। हाल ही में अनन्या आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में दिखी थीं। अब वह जल्द ही डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘कंट्रोल’ में नजर आएगीं। इस फिल्म में उनके अलावा विहान समत और देविका वत्स भी दिखाई देगें।

 

ये भी पढ़े-