India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday and Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार लव बर्ड्स् को अपने पार्टनर के कपड़े पहनकर कपल गोल्स देते हुए देखा जाता है। वहीं, हाल ही में अनन्या पांडे ने भी कुछ ऐसा ही किया है। फैंस का मानना है कि अनन्या ने आउटिंग के लिए आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की टीशर्ट पहनी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नो-मेकअप लुक में दिखीं अनन्या पांडे
आपको बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या कैजुअल लुक में नजर आईं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ डार्क ग्रे कलर की टीशर्ट पहनी थी और अपने लुक को खुले बाल से पूरा किया था। नो-मेकअप लुक में भी अनन्या पांडे बहुत खूबसूरत लग रही थीं। अनन्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनन्या पांडे ने पहनी आदित्य की टी-शर्ट!
अनन्या पांडे को देख उनके चाहने वालों का मानना है कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की टीशर्ट पहनी है। फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आदित्य को एयरपोर्ट पर सेम डार्क ग्रे कलर की टीशर्ट में देखा जा सकता है। अनन्या और आदित्य को सेम टीशर्ट पहनते देख लोग इसे कपल गोल्स बता रहें हैं।
आदित्य और अनन्या पर प्यार लुटा रहे फैंस
इस वीडियो को देख फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शेयरिंग इज केयरिंग।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत क्यूट।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘ओह माय गॉड अनन्या पांडे ने आदित की टीशर्ट पहनी। लव इट।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो दोनों क्यूट लग रहे हैं।’ उनका ये वीडियो देख फैंस बहुत खुश हो रहें हैं।
अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आयुष्मान खुराना के साथ हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ करने के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की तैयारी कर रहीं हैं। इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। मूवी अगले साल 2024 में रिलीज होगी।
Read Also:
- Ranbir Kapoor ने महेश बाबू को दिखाई राहा की फोटो! एक्टर का क्यूट वीडियो हुआ वायरल (indianews.in)
- Alia Bhatt के डीपफेक वीडियो को Rashmika Mandanna ने बताया ‘डरावना’, लड़कियों से भी की ये अपील (indianews.in)
- Priyanka Chopra की नाक सर्जरी पर प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने किया दावा, बताया पूरा सच (indianews.in)