Hindi News / Entertainment / Animal On Burj Khalifa Animal Seen On Burj Khalifa This Actor Shared His Excitement

Animal On Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा पर नजर आई 'एनिमल', इस एक्टर ने लूट ली महफिल

India News(इंडिया न्यूज़), Animal On Burj Khalifa, दिल्ली: इस साल की सबसे चर्चित फिल्म एनिमल जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वहीं मेकर्स और एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताया गया […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), Animal On Burj Khalifa, दिल्ली: इस साल की सबसे चर्चित फिल्म एनिमल जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वहीं मेकर्स और एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताया गया था कि फिल्म का 60 सेकंड का कट दुबई के बुर्ज खलीफा में प्रदर्शित किया जाएगा। जो की अब सामने आ चुका है।

बुर्ज खलीफा पर दिखी फिल्म

कुछ समय पहले बॉबी देओल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह, रणबीर कपूर और भूषण कुमार एक रेलिंग पर खड़े हुए नजर आ रहे थे, क्योंकि वे दुबई में एनिमल की झलक देखने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ ही बता दें कि बॉबी देओल ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “#dubaimeanimal”

ऐश्वर्या राय का कार एक्सीडेंट… सदमें में बॉलीवुड! जानिए कैसा है ऐक्ट्रेस का हाल?

Animal On Burj Khalifa

इसके बाद, बॉबी देओल ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह बॉबी देओल, भूषण कुमार और टीम के अन्य सदस्यों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पूरी बाजू की काली ज़िपर के साथ मैचिंग पैंट और भूरे जूते में रणबीर बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस दौरान बॉबी देओल सफेद टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और सफेद स्नीकर्स में नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर एनिमल के बुर्ज खलीफा पर कब्जे के स्पेशल कट के वीडियो भी सामने आए हैं।

एनिमल के बारें में सब कुछ

एनिमल का टीज़र सितंबर में रणबीर कपूर के जन्मदिन पर जारी किया गया था, और आगामी फिल्म के बारे में काफी चर्चा हुई। मनोरंजक क्राइम थ्रिलर पिता-पुत्र के उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को दिखते है।

एनिमल डाएरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ रणबीर कपूर का पहला काम है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल खूंखार खलनायक हैं। इस बीच, रश्मिका रणबीर की पत्नी गीतांजलि की भूमिका निभाती नजर आएंगी। आखिर में बता दें कि ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Anil KapoorAnimalBhushan KumarBobby DeolBurj KhalifaIndia News EntertainmentRanbir kapoorRashmika MandannaTripti Dimri
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue