संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News(इंडिया न्यूज़), Animal Pre Booking, दिल्ली: 1 दिसंबर यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली एनिमल फिल्म में चारों ओर तहलका मजा रखा है। इंग्लिश से पहले की रिएक्शन काफी चर्चाओं में बनी हुई है। शादी की रिलीज हुई ट्रेलर में हम रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच एक एक्शन सीक्वेंस देख सकते हैं। इन डिफेंस दोनों को साथ देखने के लिए काफी क्रेजी हो रहे हैं। इस फिल्म की पूरी टीम द्वारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मंत्री कौन से प्रमोशन किया गया है जिसका फायदा इस फिल्म को होता नजर आ रहा है। भाई अगर एडवांस बुकिंग की बात करें रणबीर कपूर की एनिमल ने पिछले कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही यह बंपर ओपनिंग की तरफ बढ़ती नजर आ रही है।
देखा जाए तो एनिमल के लिए ऑडियंस का ऐसा करेज देखकर यह उम्मीद लगाई जा रही है किस का फर्स्ट डे पर ही शानदार कलेक्शन रहेगा। फिल्म के रिलीज से पहले इन पांच दिनों में फिल्म ने काफी बड़ा आंकड़ा छू लिया है और एक दिन अभी भी बाकी है। ऐसे में स्कूल की ओपनिंग 50 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
#Animal advance bookings:
Telugu states on 🔥🔥🔥
1. #Telangana – 3.57cr
2. #Delhi – 3.25cr
3. #Maharastra – 2.4cr
4. #Karnataka – 1.82cr
5. #AndraPradesh – 1.39cr
6. #Gujarat – 1.12cr
7. #UttarPradesh – 98.8lac
8. #WestBengal – 58.13lac#RanbirKapoor #AnimalTheFilm#Animal pic.twitter.com/gntEj3ReMN— Indian Cinema Hub (@IndianCinemaHub) November 29, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दे कि रणबीर कपूर की यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में काफी शानदार कमाई कर रही है। वही ट्रेलर में जो भोपाल रणबीर और बॉबी की जोड़ी ने मचाया है वह फिल्म को काफी फायदेमंद साबित हुआ है। कहां जा रहा है की फिल्म अब तक 6 लाख 30000 318 टिकट्स बुक हो चुकी है। देखा जाए तो यह कलेक्शन केवल 5 दोनों का है मेकर से 25 नवंबर को ही एडवांस बुकिंग की शुरुआत की थी। वही एडवांस बुकिंग के लिए अभी एक दिन बाकी है।
रणबीर कपूर की एनिमल ने काफी उम्मीदें जगा रखी हैं। दर्शन एडवांस बुकिंग में 6 लाख से भी कई साल टिकट अब तक दिख चुकी है वहीं दूसरी ओर यह फिल्म अब तक 16.55 करोड़ की कमाई भी कर चुकी है। फिल्म की रिलीज मैं अभी भी एक दिन बाकी है ऐसे में यदि एडवांस बुकिंग का कलेक्शन 20 करोड़ के आसपास रहता है तो यह तय है की इस फिल्म की ओपनिंग 50 करोड़ से ज्यादा की होगी।
Wild and Untamed! 🔥🌟
The Animal has already started roaring. 🎬 3 Lakh tickets have already been booked at PVR INOX. 🎟️Releasing at PVR on 1st Dec!
Book now: https://t.co/WyiWtS04Me
.
.
.#AnimalMovie #Animal #RanbirKapoor #RashmikaMandanna #AnilKapoor #BobbyDeol #TSeries pic.twitter.com/GMvesdVIDt— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) November 29, 2023
बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे। भारत में जितना इनका बॉक्स ऑफिस फिल्म उतनी शानदार वर्ल्डवाइड कमाई भी फिल्मों की। बॉलीवुड के शानदार दूर की वापसी शाहरुख खान की पठान से हुई जिसमें दुनिया भर में हजार करोड़ तक की कमाई कर कामयाबी हासिल की। उसके बाद सनी देओल की गदर 2 2 जिसके बाद एक बार फिर शाहरुख खान की जवान नहीं खूब तूफान मचाया। भाई 1 दिसंबर के बाद भी कहीं बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले चर्चाओं में आई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की जोड़ी क्या सनी देओल और शाहरुख खान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.