ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Animal: Rashmika Mandanna ने Ranbir Kapoor को सिखाई तेलुगु भाषा, पैपराजी से भी की बातें, देखें वीडियो

Animal: Rashmika Mandanna ने Ranbir Kapoor को सिखाई तेलुगु भाषा, पैपराजी से भी की बातें, देखें वीडियो

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 22, 2023, 10:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Animal: Rashmika Mandanna ने Ranbir Kapoor को सिखाई तेलुगु भाषा, पैपराजी से भी की बातें, देखें वीडियो

Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna

India News (इंडिया न्यूज़), Animal Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। मूवी की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को रणबीर कपूर के अपोजिट पेयर किया गया है। अब मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। ये फिल्म हिंदी के अलावा साउथ इंडियन भाषाओं में भी रिलीज होगी। इसी बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पैपराजी ने रणबीर‌ से तेलुगु में बात करने की रिक्वेस्ट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने करियर का ज्यादा समय साउथ फिल्मों में गुजारा है। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से वो हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की अपनी मदरटंग के अलावा इस भाषा में भी पकड़ तेज हो गई है। हाल ही में जब रणबीर और रश्मिका मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचे, तो पैपराजी ने रणबीर को तेलुगु भाषा में कुछ बोलने के लिए कहा। इस पर रणबीर ने पूछा कि तेलुगु कैसे आती है, तो फोटोग्राफर ने जवाब दिया कि ये उसकी मातृभाषा है।

रश्मिका ने सिखाई रणबीर को तेलुगु

रणबीर ने उस फोटोग्राफर को ‘अंदरकी नमस्कारम’ (नमस्ते) कहा। इसके बाद रश्मिका ने उन्हें ‘नेनो बगुनानू मीरू बागुनारू’ (मैं ठीक हूं, आप कैसे हो) बोलना सिखाया। कैमरे के सामने दोनों ने छोटी सी चिटचैट की, जिसमें रश्मिका ने रणबीर को तेलुगु बोलना सिखाया। रणबीर और रश्मिका के बीच का ये क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस दिन रिलीज हो रहा है फिल्म का ट्रेलर

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ जबरदस्त एक्शन मूवी है। फिल्म के पोस्टर्स और गाने रिलीज किए जा चुके हैं। बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा।

 

Read Also:

Tags:

'एनिमल'AnimalAnimal FilmAnimal Release DateAnimal teaserAnimal trailerRanbir kapoorRanbir Kapoor and Rashmika MandannaRashmika Mandannasandeep vanga reddyरणबीर कपूररश्मिका मंदाना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT