संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher In Ayodhya, दिल्ली: अनुपम खेर बॉलीवुड के जाने वाले अभिनेताओं में से एक है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में दमदार किरदार कर अपनी एक्टिंग का लोहा जमाया है। फिलहाल अनुपम खेर को विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वर’ में देखा जा रहा है। इन्हीं सबके बीच अनुपम खेर अब अयोध्या हनुमानगढ़ समिति 21 हनुमान मंदिरों के पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं। इस सिलसिले में एक्टर शुक्रवार रात अयोध्या पहुंचे थे और अब तक अनुपम खेर ने संकटमोचन के आठ मंदिरों के दर्शन कर लिया है और अब उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट के डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी लॉन्च कर दी है।
अयोध्या में पहुंचे अनुपम खेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरी मां कहती है कि मुझे भी अयोध्या ले चल मैं अपनी मां का सपना पूरा करूंगा और अगर मुझे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण मिले तो मैं आना चाहूंगा, क्योंकि हमारे मुंह से अपने राम निकलता है। राम, ओ राम इस संदेश को दुनिया तक पहुंचना है।’ इसके साथ ही अपनी बात को आगे करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान से सिर्फ सुख शांति मांगता हूं। भगवान ने मुझे सब दे दिया आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं। हर यहां के हर यहां के हर पत्थर में तीर्थ है”
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं। भगवान ने मुझे सब दे दिया… आज मैं कुछ मांगने नहीं सिर्फ भगवान का धन्यवाद करने आया हूं। यहां के हर पत्थर में तीर्थ है।" https://t.co/0IAujLvDZk pic.twitter.com/gBf0mang1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
इस दौरान एक्टर से कश्मीर फाइल्स पर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा, ‘मैं यहां एक किस हनुमान मंदिर की बात करने आया हूं और सवाल कश्मीर फाइल्स पर है तो मुझे लगता है कश्मीर फाइल्स ने अपना काम कर दिया। 370 हटाने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहराता हुआ दिखाई दिया। यही है कश्मीर का बदलाव’
आखिर में अनुपम खेर ने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर विवादित बयान को देने पर भी बात करते हुए कहा कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है वैसे ही वह बात करता है। मुझे बचपन से ऐसा सिखाया गया है कि आप जिस वातावरण में बड़े हुए हैं। उसने आपके मस्तिष्क पर और आपके आचरण पर प्रभाव डाला है। जो संरक्षण को दुनिया तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। अब हम इस बात पर झगड़ा करें कि सनातन के बारे में उसने क्या कहा। उसमें कोई टाइम वेस्ट करने वाली जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.