संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Upset for National Award Best Actor: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 (69th National Film Awards 2023) की 24 अगस्त को घोषणा हो चुकी है। विनर्स के नाम सामने आ गए हैं। बता दें कि जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को मिला है तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिला है। इसी बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को बेस्ट एक्टर का खिताब ना जीत पाने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। लेकिन अनुपम खेर ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को नरगिस दत्त अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है।
आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ना मिलने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बहुत खुशी और गर्व की बात है कि द कश्मीर फाइल्स ने प्रतिष्ठित सबसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड जीता है। राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड मिला है। एक एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी मैं इस फिल्म को मिले सम्मान से खुश हूं। तब और खुशी होती अगर मुझे मेरी एक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिलता। पर अगर सारी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं तो आगे काम करने का मजा और उत्साह कैसे आएगा। चलिए! अगली बार! मेरी सभी विनर्स को दिल से बधाई! जय हो!”
अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद लोग कयासबाजी कर रहें हैं कि अनुपम खेर साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने से खुश नहीं हैं।
NATIONAL AWARD: Delighted and proud that #TheKashmirFiles won the prestigious and most important #NationalAward – Nargis Dutt award for #BestFeatureFilm on national integration. Not only as an actor but also being an executive producer on the film I am so happy for this… pic.twitter.com/Sdka6EOJoV
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 24, 2023
69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नरगिस दत्त अवॉर्ड के अलावा इसी फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। विवके अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ बीते साल 2022 में रिलीज हुई थी। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली पल्लवी जोशी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.