Anupama Maha Twist Today Episode 27 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ में बड़ा धामाका होने वाला हैं, अनुपमा को जिंदा जलाने का प्लान बनाने वाली है रजनी, लेकिन उसकी बेटी प्रेरणा ही आग में झूलसने वाली है.
Anupama Spoiler 27 January Upcoming Episode
Anupama Spoiler 27 January Upcoming Episode: स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर आने वाले रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ इस समय अपने हाई वोल्टेज ड्रामा से खूब धमाल मचा रहा है, शो की TRP को आसमान तक ले जाने के लिए मेकर्स खतरनाक ट्विस्ट और टर्नस डाल रहे हैं. फेमस टीवी सीरियल अनुपमा में आपने अब तक देखा अनुपमा रजनी को सबक सिखाने की ठान लेगी, वही रजनी भी अनुपमा को जमकर तेवर दिखाएगी. इसी बीच वसुंधरा भी अपने घर को बचाने का प्लान बनाएगी. अब इस पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ की आगे की कहानी ओर भी ज्यादा मेजदार होने वाली है, जिसे देख दर्शको को खूब मजा आने वाला है.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले आज के एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा रजनी की धज्जियां उड़ाने के लिए मीडिया के पास जा पहुंचेगी, लेकिन अनुपमा मीडिया के सामने रजनी की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं कहेगी. वहीं अनुपमा के उसूलों को देखकर रजनी हंसेगी और उसका मजाक बनाएगी. रजनी को पता चल जाएगी कि अनुपमा उसके बारे में भी गलत नहीं बोलेगी और इसी बात का वो फायदा उठाएगी. मीडिया से मिलने के बाद अनुपमा चॉल की औरतों के साथ रजनी के घर के बाहर अंशन करने वाली है.
फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आपको आगे दिखाया जाएगा कि ‘अनुपमा’ को अंशन से रोकने के लिए रजनी अनुपमा की जान लेने की कोशिश करने वाली हैं वहीं रजनी के कहने पर वरुण अनुपमा की चॉल में आग लगाने वाला है. लेकिन उसे यह नहीं पता होता है कि वो अनुपमा को तबाह करने के चक्कर में वो अपनी बहन की जिंदगी खतरे में डालने वाला है. अनुपमा की चॉल की लगी आग में प्रेरणा फंसने वाली है. जस्सी अनुपमा को ये बात बताएगी. प्रेरणा की जान खतरे में है, यह बात सुनती ही अनुपमा बहुत घबरा जाएगी. अब अनुपमा बिना कुछ सोचे आग में कूदने वाली है. अनुपमा का ऐसा हाल देखकर राही भी घबरा जाएगी. अनुपमा प्रेरणा को बचाने के लिए सभी हदें पार करने वाली है है. वही रजनी भी चॉल में पहुंचेगी और प्रेरणा की जान खतरे में देखकर खूब आंसू बहाने वाली है.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…