Anupama Maha Twist Today Episode 28 January: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ का अपकिमंग ट्विस्ट है बेहद धमाकेदार. आज आप देखेंगे कि रजनी चॉल में आग लगवाने वाली है, जिससे अनुपमा तो बच जाएगी, लेकिन उसकी बेटी प्रेरणा अपनी जान गवाह देने वाली है.
Anupama Maha Twist Today Episode 28 January
Anupama Spoiler 28 January Upcoming Episode: स्टार प्लस और जीयो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से और भी ज्यादा मजेदार और चटपटा होता जा रहा है. शो ‘अनुपमा’ की कहानी दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी के घर के बाहर प्रोटेस्ट करने लगती है. वही मीडिया भी अनुपमा का सपोर्ट करती है. चॉल की औरतें भी अनुपमा के साथ मिलकर रजनी का जीना हराम कर देती हैं. अनुपमा की ऐसी हरकते देखकर रजनी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है और उसका दिमाग खराब हो जाता है. वही अब पॉपुलर टीवी सीरियल की आगे की कहानी में भूचाल ला देने वाला ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ के आज आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को सबक सीखाने के लिए रजनी गंदी चाल चलेगी और वो उसे जान से मारने का प्लान बनाएगी. रजनी चॉल में आग लगवाने वाली है, इस कांड में वरुण रजनी की मदद करने वाला है लेकिन अनुपमा इस आग से सही सलामत बच जाएगी, लेकिन रजनी की बेटी प्रेरणा की जान खतरे में आने वाली है. रजनी की गंदी चाल उसी की बेटी पर महंगी पड़ जाएगी. वहीं प्रेरणा की जान बचाने के लिए अनुपमा आग में कूदने वाली है और अपनी जान पर खेल कर प्रेरणा की जान बचाने वाली है.
फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग ट्विस्ट में आप देख सकते हैं कि इलाज के दौरान प्रेरणा की मौत हो सकती है. रजनी को भी पता चलेगा कि आग में उसकी बेटी झुलस गई है. इस बात से रजनी को बड़ा सदमा लगने वाला है. लेकिन फिर भी वो बाज नहीं आएगी और अनुपमा को सबके सामने बदनाम करने के लिए वो अनुज का नाम भी घसीटने वाली है, रजनी सबके सामने दावा करेगी कि अनुपमा गोल्ड डिगर है और उसने पैसे के लिए अनुज से शादी की थी. रजनी के घटिया इल्जाम से अनुपमा टूट के बिखरने वाली है. अनुपमा को एहसास होगा कि उसने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है, उसने बेहद गलत इंसान पर भरोसा किया है. अनुपमा रजनी का बाते सुनकर खूब आंसू बबहाने वाली है.
अनुपमा किसी भी किमत में हार नहीं मानने वाली है, वो रजनी को सबक सीखाने और उसे हराने के लिए सबूत इकट्ठा करेंगे. लेकिन इस दौरान लोग अनुपमा पर कातिल होने का आरोप लगाने वाला हैं. प्रेरणा की मौत का भांडा अनुपमा पर फूटने वाला है. लोग कहेंदे कि अनुपमा की वजह से रजनी की बेटी मरी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल ‘अनुपमा’ में नए किरदार की एंट्री होने वाली है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन इस शो का हिस्सा बनेगा और उससे क्या बदलाव आएगा.
Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति की…
Baby Care Tips: आपने देखा होगा अक्सर माता-पिता अपने बच्चे को प्लास्टिक की बोतल से…
Reservation Case: क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई उच्च जाति वाला व्यक्ति अल्पसंख्यक…
मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने Career के पीक पर फिल्मों में गाना छोड़ने का बड़ा…
New Bhojpuri Song 'Balam Ji Hot Lagela': अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया भोजपुरी गाना…
OPTICAL ILLUSION: अगर आपको विज़ुअल पजल्स पसंद हैं और आप अपने दिमाग की ताकत को…