Anupama Spoiler 30 January Upcoming Episode: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल ‘अनुपमा’ अपने धमाकेदार और मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है, शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि रजनी अनुपमा को हराने के लिए घटिया चाले चलती है, लेकिन अनुपमा हार नहीं मानती है. वही अंश पराग की मदद करने का दावा करता है और उसे वसुंधरा को सड़कर आने से बचाने की कोशशि करने की कहता है. पराग के लिए अंश किसी फरिश्ते से कम नहीं होता है. वसुंधरा राही और अनुपमा को कोसती है और कहती है की उन्ही की वजह से आज उनका घर तबाह हो रहा है. अब रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है, जिसे देख हर कोई दंग रह जाने वाला है.
सीरियल “अनुपमा” में होने वाला है बड़ा धमाका (‘Anupama’ Maha twist In Upcoming Episode 30 January)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में आज के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग समझ जाएगा कि वो अपने घर को अब नहीं बचा पाएगा, जिसके बाद वो अपने घर में मंदिर में बैठकर खूब आंसू बहाएग. पराग के साथ ख्याति और वसुंधरा भी रोने वाली है. वसुंधरा कहेगी कि वो अपने घर के आखिरी पलों में दिए को किसी भी किमत में नहीं भुजने देगी. वसुंधरा भगवान के पैरों में गिरकर मदद की गुहार लगाएगी. इस दौरान रजनी वसुंधरा को ब्लैकमेल करने वाली है और वो अनुपमा को तबाह करने के लिए उससे हाथ मिलाने के लिए कहेगी. रजनी दावा करेगी की अनुपमा की अच्छाई ने उसकी इमेज को तहस-नहस कर सकती है.
अनुपमा का मरा हुआ मुंह देखना चाहती है रजनी (Rupali Ganguly Serial ‘Anupama’ Spoiler Today Episode 30 January)
फेमस टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट में आप देखेंगे कि रजनी, वरुण से कहेगी कि वो अनुपमा का मरा हुआ मुंह देखना चाहती है. इस बात को सुनते ही वरुण दंग रह जाएगा. वरुण रजनी को समझाने की कोशिश करेगा कि उसे नेता बनना है कातिल नहीं. वरुण के भड़काते ही रजनी अनुपमा को देवी बताने लगेगी. रजनी वरुण को बताएगी की अगर अनुपमा रही तो किसी भी किमत में कभी भी इलेक्शन नहीं जीत पाएगी. वहीं वरुण न चाहते हुए भी रजनी का साथ देगा. रजनी के कहने पर वरुण अपने लोगों के साथ जाकर चॉल में आग लगा देने वाला है. अनुपमा को जिंदा जलाने के चक्कर में रजनी अपनी बेटी प्रेरणा को ही खतरे में डालने वाली है.
अंश बचाएगा पराग को सड़कर पर आने से (TV Show ‘Anupama’ Spoiler Latest Episode 30 January)
दूसरी ओर आपको दिखाया जाएगा कि वसुंधरा कहेगी की हो सकता है कि वो अगला दिन कभी ना देख पाए. वसुंधरा अपने परिवार को बताएगी कि वो अपने इस पुराने घर में ही अंतिम सास लेना चाहती है. ख्याति और पराग मिलकर कोठारी हाउस खाली करने वाले हैं. वही परिवार के सभी लोग पराग को अपना असली रंग दिखाने वाले है और उसका साथ छोड़ने वाले हैं, लेकिन अंश पराग का साथ देने का सोचेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो अनुमपा में रजनी भी प्रेरणा की मौत होते ही पैनिक अटैक का शिकार होने वाली है. शो में आगे क्या ड्रामा होने वाला है यह अब सीरियल को देखने के बाद ही पता लग पाएगा.