ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Anurag Kashyap: जब सुहाना खान ने पार्टी में अनुराग कश्यप को बोल दिया था 'अंकल', तो डायरेक्ट ने दिया ऐसा अटपटा जवाब

Anurag Kashyap: जब सुहाना खान ने पार्टी में अनुराग कश्यप को बोल दिया था 'अंकल', तो डायरेक्ट ने दिया ऐसा अटपटा जवाब

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : September 2, 2023, 12:38 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Anurag Kashyap: जब सुहाना खान ने पार्टी में अनुराग कश्यप को बोल दिया था 'अंकल', तो डायरेक्ट ने दिया ऐसा अटपटा जवाब

India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने इस साल की शुरुआत में बाली में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई की थी। पार्टी में सुहाना खान, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी, अलाया एफ, अगस्त्य नंदा, अंजिनी धवन और इम्तियाज अली समेत कई सितारे शामिल हुए.

जब पार्टी में सुहाना खान ने अनुराग कश्यप से कहा- ‘हैलो अंकल’

अनुराग कश्यप ने यह किस्सा बताते हुए कहा कि आर्ची की पूरी टीम एक-एक करके पार्टी में आई। मेरी बेटी की सभी सहेलियों ने मुझसे कहा, “हाय अंकल, बधाई हो। जब मुझसे पूछा गया कि क्या सुहाना भी उन्हें अंकल कहती हैं, तो अनुराग ने जवाब दिया। पार्टी में मेरे चाचा का प्रमाणपत्र मिला। इसलिए मैंने एक हुडी का ऑर्डर दिया जिस पर “अंकल” लिखा हुआ था।

अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी ने भी अटेंड कि पार्टी 

अनुराग ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में कहा था, ”उनके साथ मेरा रिश्ता हमेशा अच्छा रहा है। मैं उसके साथी से प्यार करता हूं, वह बहुत अच्छा लड़का है। बीच-बीच में जब मुझे अच्छा महसूस नहीं होता तो वह आती और मेरे लिए बहुत कुछ करती। गोवा में वे बहुत अच्छी जिंदगी जीते हैं, वह अपने बच्चे को काफी समय देती हैं।

अनुराग ने ये बात अपनी पूर्व पत्नी के बारे में बताई

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि हम उस उम्र में पहुंच गए हैं जहां हम उन चीजों के बारे में बात कर सकते हैं जिनके बारे में हमने पहले कभी बात नहीं की है। वह मेरी बेटी की सगाई में अपने साथी और बेटी सप्पो के साथ आई थी।

ये भी पढ़ें- Kiara Advani: ‘डॉन 3’ के लिए कन्फर्म हुआ कियारा अडवाणी का नाम? सामने आई ये बात

Tags:

Aaliyah KashyapAaliyah Kashyap EngagementAnurag KashyapAnurag Kashyap DaughterShahrukh KhanSuhana Khansuhana khan and agastya nandaSuhana Khan VideoSuhana Khan Viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT