संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News(इंडिया न्यूज़), Anushka-Virat, दिल्ली: कल 15 नवंबर को हुए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमी फाइनल्स के दौरान विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे सेंचुरी पूरा कर लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच को रखा गया था। जिसमें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। उनके पति की इस अचीवमेंट पर उन्होंने काफी अच्छी एक्साइटमेंट के साथ अपनी खुशी को जाहिर किया। स्टेडियम में उन्हें विराट को फ्लाइंग किस करते हुए भी देखा गया और अब उन्होंने विराट के लिए खास पोस्ट शेयर की है।
बता दे की अनुष्का शर्मा ने मैच में अपने पति की सक्सेस के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने विराट कोहली को गॉड चाइल्ड बताया है। तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर हैं! मुझे अपने प्यार देने के लिए और आपको ताकत से ताकत बनते हुए देखने और वह सब हासिल करने के लिए जो तुम्हारे पास है और होगी है, खुद के लिए और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहने के लिए उनका बहुत शुक्रगुजार हूं। आप सच में गॉड चाइल्ड हो’
इस बार की सेमीफाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने 50वां शतक दर्ज कर अब दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वही कल के मैच के मुताबिक सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद थे। ऐसे में जब विराट ने शतक दर्ज किया तो उन्होंने क्रिकेटर के सामने ग्राउंड पर ही उन्हें झुक कर नमन भी किया। वहीं सचिन भी विराट की जीत पर उन्हें बधाई और प्यार देते हुए पोस्ट शेयर कर चुके हैं।
The first time I met you in the Indian dressing room, you were pranked by other teammates into touching my feet. I couldn’t stop laughing that day. But soon, you touched my heart with your passion and skill. I am so happy that that young boy has grown into a ‘Virat’ player.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 15, 2023
जैसे कि सभी जानते हैं कि हाल के दिनों में अनुष्का शर्मा को लेकर उनकी सेकंड प्रेगनेंसी के रयूमर्स फैल रहे हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को लूज आउटफिट्स में भी देखा गया था। जिसकी वजह से इस खबर को कंफर्म माना जा रहा है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.