संबंधित खबरें
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं। सायरा के वकीलों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर उनके अलगाव की पुष्टि की। बयान में उनके करीब तीन दशक लंबे विवाह के अंत के पीछे “दर्द, पीड़ा, तनाव और भावनात्मक तनाव” को कारण बताया गया। उनके अलग होने की खबर कई लोगों के लिए सदमे की तरह है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अलग हुए इस जोड़े के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन।
अभी जो खबर आ रही है, वो काफी चौंकाने वाला है। दरअसल, 29 साल चले लंबे रिश्ते के बाद ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा से तलाक लेने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, शादी के कई सालों बाद सायरा और एआर रहमान ने अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद आया है।
बयान के एक हिस्से में रहमान और सायरा के तलाक की पुष्टि की गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि उनके रिश्ते में “तनाव और कठिनाइयों” ने उनके बीच “असाधारण खाई” पैदा कर दी है, जिसे इस समय दोनों पक्ष पाटने में सक्षम हैं।’ बयान में इस बात पर भी जोर दिया गया कि दम्पति ने यह निर्णय पीड़ा की वजह से लिया है। इतने प्रसिद्ध संगीतकार का शादी के इतने वर्षों के बाद तलाक लेना फैंस के दिलों को छलनी कर दिया है। फैंस के दिल पर काफी गहरा झटका है। हालांकि तलाक किसी का भी निजी फैसला होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.