India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz Khan and Sshura Khan in Bigg Boss 17 Party: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि अरबाज खान ने बीते साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान (Sshura Khan) के साथ शादी की थी। शादी के बाद अरबाज खान और शूरा खान आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट होते हैं। इस कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब अरबाज खान और शूरा खान ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की सक्सेस पार्टी में स्पॉट हुए, जहां से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरबाज खान और शूरा खान का अंदाज काफी प्यारा है।

दरअसल, इस कपल ने एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए एंट्री की। अरबाज खान और शूरा खान के इस अंदाज की फैंस जमकर तारीफ कर रहें हैं। वहीं, अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की शॉर्ट ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने उनको लेकर कमेंट कर रहें हैं।

अरबाज खान और शूरा खान ने पार्टी में की धांसू एंट्री

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ की सक्सेस पार्टी में तमाम सेलिब्रिटी पहुंचे। इस पार्टी में अरबाज खान और शूरा खान भी नजर आए। अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा खान के साथ धांसू एंट्री ली। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहें हैं।

इस दौरान के दोनों के लुक की बात करें तो अरबाज खान ने जींस और शर्ट के साथ जैकेट पहना हुआ है। वहीं, शूरा खान ने फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रहीं हैं। अरबाज खान और शूरा खान का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस दोनों के प्यारे अंदाज की तारीफ कर रहें हैं। वहीं, शूरा खान की शॉर्ट ड्रेस को लेकर ट्रोल्स ने उन्हें निशाना बनाया है।

अरबाज खान ने शूरा खान संग की दूसरी शादी

बता दें कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान मेकअप आर्टिस्ट हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ जुड़ी हैं। अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इस कपल ने 24 दिसंबर, 2023 को फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी। बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में शादी की थी और दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा अरहान खान है।

 

Also Read: