संबंधित खबरें
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Galaxy Apartment: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बीते दिन 14 अप्रैल, रविवार को परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बता दे कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर खुलेआम फायरिंग की गई। जबकि सलमान खान का घर बांद्रा जैसे भीड़ और पॉश इलाके में स्थित है। एक्टर के लेकर जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली भाईजान के परिवार वाले और फैंस परेशान हो गए। इस मामले पर लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। फायरिंग की घटना के बाद से सलमान खान से मिलने उनके चाहने वालों का आना-जाना लगातार जारी है।
अब इसी बीच सलमान खान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) भी उनके घर पहुंचे हैं और थोड़ी देर में बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) भी पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ गैलेक्सी के बाहर स्पॉट हुई हैं। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
आपको बता दें कि एक्टर सलमान खान अपने पिता सलीम खान और मां सलमा खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं, उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान अलग रहते हैं। अब बीते दिन घर पर गोली चलने की खबर सुन सभी परेशान हो गए हैं, क्योंकि इस घटना के बाद से ये बात सलमान खान के साथ सलीम खान और सलमान खान की सिक्योरिटी पर भी आ गई है।
View this post on Instagram
सलमान खान के घर उनके परिवार के साथ- साथ उनके फैंस भी सपोर्ट करने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर एक्टर के घर के बाहर से कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक वीडियो में अरबाज खान पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) के साथ कार में बैठे सलमान खान के घर की तरफ जाते हुए नजर आए। तो वहीं, बहन अर्पिता खान भी पति आयुष शर्मा के साथ कार में सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट हुईं। वहीं, सोहेल खान घर के अंदर जाते हुए नजर आए।
View this post on Instagram
सलमान खान के घर पर गोली चलने की घटना के बाद उनकी दोस्त और एक्टेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इस घटना की निंदा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “भयानक और निंदनीय। अगर खान के घर के बाहर सुरक्षा के लिए खड़ी पुलिस वैन के साथ ऐसा हो सकता है तो ये कहना सही होगा कि सुरक्षा बस एक भ्रम है। निश्चित तौर पर बांद्रा में और कड़ी निगरानी की जरूरत है। कुछ समय पहले डकैती हुई थी और अब गोलीबारी? डरावना।”
View this post on Instagram
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.